Wednesday, November 25, 2020

बडौत।लाल हवेली रिसोर्ट मे मुल्तानी बढई बिरादरी का पगडी समारोह का आयोजन किया


 जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया,जिसमे बिरादरी के देश्खाप चौधरी सफिक मुल्तानी ने शिक्षक नेता हारुन अली मनव्वर को बिरादरी का देश्खाप चौरासी का सहायक चौधरी की पगडी बांधी गयी उनसे समाज के लोगो ने उम्मीद जताई की वह बिरादरी मे फैली दहेज प्रथा,नशाखोरी,बेरोजगारी आदि समस्याओ को निपटाने मे सहयोग करेगे।

देश्खाप चौधरी सफिक मुल्तानी ने कहा कि बिरादरी के छोटे छोटे झगडे थानो मे आदि मे जाता है ओर बिरादरी मे आपस मे मुकदमे चल रहे है।दहेज,प्रथा,नशाखोरी और बैरोजगारी चरम पर ऐसे समाज के जिम्मेदार लोगो की जिम्मेदारी बन जाती है।वह ऐसी समस्याओ को दूर करे।इसके लिए बिरादरी के लोगो ने मुझसे अनुरोध किया वह हारुन अली मनव्वर को देश खाप का सहायक चौधरी बनाये ताकि वह की समस्याओ को दूर कर सके।इसी कारण हारुन अली मनव्वर को पगडी बँधकर यह जिम्मेदारी दी गयी।चौरासी गांव देश्खाप का सहायक चौधरी बनने पर हारुन अली मनव्वर ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरा किया जायेगा।समाज मे दहेज प्रथा खत्म करके बिना दहेज की शादी करने का प्रयास किया जायेगा और बिरादरी के लोगो को ऋण उपलब्ध करवाये जायेंगे ताकि वह अपना रोजगार चला सके।थानो व मुकदमों मे जाने से पहले समझौता का प्रयास किया जायेगा।इसकी लिए शीघ्र ही बिरादरी का राष्ट्रीय सम्मेलन बडौत मे किया जायेंगा।


इस अवसर पर चौरासी चौधरी सफिक मुल्तानी ने गुलजार मनव्वर पुर्व जिला विज़िटर व जिला उपाध्यक्ष सपा को वजिद्पुर समेत साढे पांच गांव की चौधराहट की पगडी बांधी,इसके अलावा उस्मान मनव्वर को मलकपुर समेत ढाई गांव की चौधराहट की पगडी बांधी।इस अवसर पर स्पीकर बिरादरी इशाक़ खान बावली,हाजी उमर पटवारी पुर्व तहसीलदार,मौ,उस्मान इंजिनीयर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरादरी खतोली,जमीरुद्दीन अब्बासी,सुभाष पहलवान एशिया चैम्पियन,चेयरमैन बडौत अमित राणा, बागपत राजुदीन मलिक, प्रमेन्द तोमर बजिद्पर,धीरज उज्जवल,आदेश राणा मलकपुर,सलीम चेयरमैन,महिनुदीन बागपत,जियाऊल हसन,अली मोहम्मद (जे,एस) फ़ार्म,इसरार खान गुड्डू,फहीम मुल्तानी (बावली),अहसान बिजरोल,मह्ताब अलवी,हनीफ बरवाला,गफ्फार शिकोह्पूर,इस्लाम हिलवाडी,रिजवाण


कुरेशी,शकील अहमद आदि बिरादरी के गणमान्य लोग उपस्थित थे।जन्मदिन पर तमाम चाहने वालें और बधाई देने वाले साथियों का तहेदिल

से शुक्रिया। जन्मदिवस पर बेहद छोटे व सीमित कार्यक्रम में तशरीफ़ लाए तमाम राजनितिक व सामाजिक हस्तियों, न्यायनिक एवं प्रशासनिक-

पुलिस अधिकारीयों व पत्रकार साथियो का तहेदिल से शुक्रिया। और बाकी तमाम दोस्तों से माफी चाहता हूं क्यूंकि covid की गाइडलाइन के

मुताबिक़ कार्यक्रम को एन वक्त पर सीमित किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा मुल्तानी लुहार बढ़ई बिरादरी का मेरे वालिद

Haroon Ali Manawwar को चौरासी खाप का उप चौधरी व मुझे ढाई गांव (मलकपुर खाप) का चौधरी बनाया गया हैं।

No comments:

Post a Comment