Monday, November 9, 2020

जश्ने मुल्तानी डे कार्यक्रम में कई बदलाव किये गए


देश की सबसे बड़ी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था द्वारा पूर्व में घोषित प्रोग्राम जश्ने मुल्तानी डे 12 नवंबर को पूरे भारत में पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ाई बिरादरी द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाना प्रस्तावित है मुल्तानी डे कार्यक्रम पर वैसे तो पूरे भारत में जहां-जहां भी बिरादरी रहती है वहीं पर बिरादरी को इकट्ठा करके तंजीम द्वारा पूरे भारत में किये गए कार्यक्रमों और आगामी योजनाओं की जानकारियां देने के साथ साथ  केक काटकर धूमधाम से मनाया जाना है।  जबकि उत्तर प्रदेश के जिला शामली में यह कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित राम रहीम बारात घर  में मनाया जाना था अब यह कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह बारात घर निकट टेलीफोन एक्सचेंज माजरा रोड शामली पर मनाया जाना है।यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा  इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद जनाब अमीर आलम साहब के साहबजादे पूर्व विधायक नवाजिश आलम वह पूर्व विधायक व वर्तमान चेयरमैन पति राजेश्वर बंसल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे 12 नवंबर मुल्तानी डे पर दिल्ली बस स्टैंड शामली पर सुबह 10:00 बजे मास्क वितरित किये जायेंगे इसके बाद शाम 3:00 बजे वृक्षारोपण

कार्यक्रम तंजीम के चेयरमैन मुल्तानी जमीर आलम द्वारा किया जाएगा और शाम 4 बजे चौधरी चरण सिंह बारात घर  में मुल्तानी डे की खुशी में केक काटकर व मिठाई बांटकर मनाये जाने पर अपनी खुशी जाहिर करेंगे। कार्यक्रम में शामली झिंझाना कैराना कांधला थाना भवन जलालाबाद बाबरी सहित आसपास के गांव के बिरादरी भाई शिरकत करेंगे कोरोना महामारी के चलते इस प्रोग्राम को छोटे से छोटा करने की कारण बहुत कम संख्या में बिरादरी भाइयों को बुलावा दिया जा रहा है जबकि कोरोना कॉल खत्म होने के बाद हर वर्ष पूरे भारत में मुल्तानी डे बड़ी ही धूमधाम से मनाने के साथ-साथ मुल्तानी डे पर गरीब लड़कियों की शादियां और बिरादरी के नामचीन हस्तियों को सम्मानित करने और पेड़ पौधे लगाने को बखूबी अंजाम दिया जाना है।

No comments:

Post a Comment