बीगोद राजस्थान 8/11/2020 मुस्लिम यूथ के जिला सचिव
फारूक मुलतानी ने बताया कि आज बीगोद दशहरा मैदान में
राजस्थान मुस्लिम युथ और ह्यूमैनिटी फ़ॉर सोसायटी के बैनर
तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे 101 यूनिट रक्दान हुआ ,रक्तदान शिवीर का आयोजन
मुस्लिम युथ के संस्थापक अब्दुल गफ्फार मुल्तानी के सानिध्य में रखा गया।
जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान मुस्लिम युथ के प्रदेश अध्यक्ष
मकसूद अहमद जी एवं संस्थापक सदस्य जनाब अब्दुल
गफ्फार साहब मुनीर मोहम्मद लोहार थे,
एव हुम्युनिटी सोसाइटी के सदर जनाब मौलाना अशफाक
साहब नयाब सदर अयूब ओवैसी साहब सेक्रेटरी मौलाना युसूफ
सुल्तान कोषाध्यक्ष यूनुस जी और सभी कार्यकर्ता मौजूद थे
No comments:
Post a Comment