यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Sunday, November 22, 2020
गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
बडौत।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने बडौत निवासी पुर्व जिला जेल विज़िटर गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया और कहा की इससे समाजवादी पार्टी जिला कमेटी और मजबूत होगी और मा0 अखिलेश यादव व पार्टी की नीतियो को जन जन तक पहुँचाने मे सहयोग होगा।गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष बनने पर चेयरमैन राजुदीन,पुर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश पथोलिया, पूर्व मन्त्री ओम्बीर तोमर,नगर अध्यक्ष अंकुर जैन,लुहार बढई बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंसार अहमद लुहारा,सभासद नीटू,ललित जैन ने बधाई दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment