Sunday, November 22, 2020

गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया।


बडौत।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने बडौत निवासी पुर्व जिला जेल विज़िटर गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया और कहा की इससे समाजवादी पार्टी जिला कमेटी और मजबूत होगी और मा0 अखिलेश यादव व पार्टी की नीतियो को जन जन तक पहुँचाने मे सहयोग होगा।गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष बनने पर चेयरमैन राजुदीन,पुर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश पथोलिया, पूर्व मन्त्री ओम्बीर तोमर,नगर अध्यक्ष अंकुर जैन,लुहार बढई बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंसार अहमद लुहारा,सभासद नीटू,ललित जैन ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment