12 नवम्बर को मुलतानी डे के प्रोग्राम ,,,सुबह 9 बजे मास्क वितरत बड़ला चौराया पर किया जयेगा,
रात 8,30 बजे जमात खाने में भीलवाडा के मौजिज हजरात को सम्मानित किया जाएगा,।
जिला पदाधिकारी , ब्लाक पदाधिकारी शहर पदाधिकारियो को नियुक्ति दी जाएगी।
बहार से आये हुऐ सभी मेहमानों का इतकबाल किया जाएगा,ओर केक काट कर मुलतानी डे मनाया जाएगा ।।
भीलवाड़ा जिले के सभी मुलतानी बीरादरी से गुजारिस है कि ज्यादा से ज्यादा तदाद में शिरकत फरमा कर शुक्रिया का मौका देवे
मीन जानिब
मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट
No comments:
Post a Comment