जयपुर (राजस्थान )6/11/2020 आज मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब ज़मीर आलम मुल्तानी साहब का जयपुर आने पर उन का मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष व जयपुर समस्त कार्यकारिणी द्वारा साफा बांध कर व माला पहना कर स्वागत किया गया,
इस मौके पर समाज के बुज़ुर्ग और बिरादरान मौजूद रहे
सभी ने आप का मुल्तानी समाज को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए आप का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया
सभी ने आप की इस मुहिम में कंधे से कन्धा मिला कर साथ देते हुए मुल्तानी समाज को अग्रणी स्थान में लाने का वादा किया !
अपने निजी कार्य से जयपुर पहुँचे मुलतानी ज़मीर आलम ने बाद जुमा
नमाज़ बिरादरी के बुजुगों और नोजवान साथियों से अपनी कौम को
जागरूक करने और रिश्ते नातो को आसान बनाने पूरे भारत के बिरादरी
भाईयों की परिवार के साथ साथ मोबाइल नंबर सहित डिजिटल
डारेक्टरी तैयार कराने सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी और पूरे
भारत में एकजुटता बढ़ाओ अभियान मिशन पर कार्य करने की बात
कही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ज़नाब रफ़ीक मुलतानी, जिला अध्यक्ष
अब्दुल मजीद मुलतानी, जनाब एहसान-उल-हक , ज़नाब अब्दुल मजीद
, लियाकत अली, मो0 इमरान, नूर मोहम्मद, मो0 इमरान, नईमुद्दीन ,
No comments:
Post a Comment