पूर्व सांसद अमीर आलम खान साहब अपनी पत्नी सहित कोरोना पोजेटिव हुवे आप सभी से उनके लिये दुवा की दर्खास्त करते हैं । अभी कुछ ही दिनों पहले कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी लगवा ली थी। पूर्व सांसद कोरोना महामारी फैलने के बाद से ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर भी जाने से परहेज़ रखे हुए है। और इन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिये सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी के लिये लगने वाले दोनों टीके भी लगवा रखें है। परिवार सहित कोरोना वैक्सीन ( टीका ) लगवाने के बाद से हीज़नाब अमीर आलम साहब जब भी किसी से मिलते तो दुआ सलाम के बाद सबसे पहले यही पूछते कि आपने कोरोना का टीका लगवाया कि नही और सबको कोरोना का टीका लगवाने की सलाह भी देते रहते यही कारण है। कि ज़नाब अमीर आलम साहब के साथ या लगातार संपर्क में रहने वाले हर शख्स ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। इतनी अतियात बरतने के बावजूद भी सांसद जी और उनकी बीवी को कोरोना होना हैरत की बात है। मुलतानी समाज न्यूज़ की पूरी टीम पूर्व सांसद अमीर आलम साहब और उनकी पूरी फैमिली के जल्द से जल्द तंदरुस्त होने की दुआ करती है।
No comments:
Post a Comment