Saturday, April 3, 2021

मिर्ज़ा/मुलतानी वेलफेयर सोसाइटी की वर्चुअल मीटिंग में काफ़ी अहम मुद्दों पर चर्चा ....


आज दिनांक 04 अप्रैल 2021 दिन इतवार को मिर्ज़ा/मुलतानी वेलफेयर सोसाइटी ने ज़ूम ऐप पर वर्चुअल मीटिंग करके बहुत ही ज़रूरी मुद्दे

जिनमें सबसे ज्यादा बिरादरी के जन मानस से जुड़े मुद्दों पर ही बातचीत की गयी । सुबह 10 बजे ऑनलाईन शुरू की गई इस मीटिंग में बिरादरी

के देश और विदेश के सैकड़ों लोगों ने अपने अपने ख्यालात पेश किये जिसमें सबसे ज्यादा विचार शिक्षा, राजनीति, सरकारी नोकरियों में

हिस्सेदारी के साथ साथ पैदायशी इंजीनियरो को डिग्री वाले इंजीनियर भी बने इस मीटिंग में  ज़नाब उस्मान इंजीनियर (अध्यक्ष ) अकील हबीब,



खलील अहमद, मो0 आलम, इरशाद मुलतानी, नंदू अहमद, निज़ाम अहमद, मो0 सादिक, उस्मान अहमद, मुजाहिद नासिर, मो0 यामीन, शाज़ेब, खलील अहमद ( कोटद्वार ) साहिल ज़मीर, शमशाद अहमद, उस्मान, शाहीन बानो, सहित सैकड़ो शख्सियतो ने हिस्सा लिया ।

No comments:

Post a Comment