*घर-घर सर्वे अभियान*
*किया जाएगा पूरे जिले के समस्त घरों का सर्वे*
*बुखार, जुकाम, खांसी से पीड़ित व्यक्ति होंगे चिन्हित*
*मौके पर ही दिए जाएंगे दवाओं के किट*
*घर में ही रहने के लिए की जाएगी समझाइश*
अजमेर, 28 अप्रैल। अजमेर जिले में कोरोना के विरुद्ध संघर्ष तेज कर दिया है। अब जिले के समस्त घरों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान बुखार जुकाम एवं खांसी से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित कर मौके पर ही दवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण के चक्र को तोड़ने तथा बीमार व्यक्तियों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने के लिए घर-घर सर्वे अभियान बुधवार से आरंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक परिवार का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए उपखंड अधिकारी अथवा इंसीडेंट कमांडर्स के माध्यम से दल गठित करवाए गए हैं। इस दल में स्थानीय बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन दलों तथा डोर टू डोर सर्वे अभियान की मॉनिटरिंग उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी पीईओ के माध्यम से करेंगे। अजमेर शहर में इंसीडेंट कमांडर्स बीएलओ एवं सुपरवाइजर के माध्यम से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान दल के सदस्य घर-घर जाकर खांसी जुकाम एवं बुखार के लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे। चिन्हित व्यक्तियों को मौके पर ही दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। अभियान के दौरान दवा के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा किट बनाए गए हैं। बीमार व्यक्तियों को घर में ही रह कर दवा लेने के लिए पाबंद किया जाएगा। इसके साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को भी घर में ही रहने की समझाइश की जाएगी। व्यक्तियों को घर से बाहर नहीं निकल कर कोरोना को हराने का संदेश प्रदान किया जाएगा। ऎसे परिवार जिनमें कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं है, उन्हें स्थानीय चिकित्साकर्मी के मोबाइल नंबर प्रदान किए जाएंगे। इससे किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर अथवा इनफ्लुएंजा लाइक लक्षण प्रकट होने पर तुरंत संपर्क किया जा सकेगा। इन व्यक्तियों को चिकित्सालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्हें घर पर ही आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा कोरोना से संबंधित आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने पर नेगेटिव रिपोर्ट आ जाती है लेकिन उसे बीमारी के लक्षण है, ऎसी स्थिति में भी लक्षण आधारित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी प्रकार की जांच तथा उसके परिणाम का इंतजार नहीं करके तुरन्त लक्षणों के अनुसार उपचार आरंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 30634 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 1765 बुखार जुकाम एवं खांसी से पीड़ित व्यक्ति चिन्हित किए गए। प्रत्येक परिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा बनाए गए दवाओं के किट प्रदान किए गए। घर घर सर्वे अभियान के प्रथम दिन 1022 परिवारों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाए गए।
_*जिला कलक्टर ने देखी घर घर सर्वे अभियान की व्यवस्थाएं, आमजन से लिया फीडबैक*_
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को क्षेत्र में जाकर घर-घर सर्वे अभियान की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आमजन से चर्चा की।
जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घर-घर सर्वे अभियान बुधवार से आरंभ किया गया। जिला कलक्टर श्री पुरोहित ने बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर घर-घर सर्वे अभियान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्षेत्र में कार्यरत दलों के साथ चर्चा की। इस अभियान से लाभान्वित अग्रसेन नगर, अंदर कोट एवं पुष्कर के व्यक्तियों से भी जिला कलेक्टर ने मुलाकात की। वार्तालाप के दौरान लाभान्वितों ने इस अभियान की सराहना की।
No comments:
Post a Comment