Monday, April 26, 2021

मुझे ये समझ नहीं आता डॉक्टर्स और मीडिया इसके बारे में क्यों नहीं बता रही।

 


दोस्तों आज ये बहुत ही महतत्वपूर्ण ख़बर पोस्ट कर रहा हूं। आजकल कॉरोना का केहर मौत बनके बरस रहा है। इस सब के बीच ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जा रही है। हर तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाने के लिए लोग मारे मारे फिर रहे है। यहां तक कि ऑक्सीजन सिलिंडर के।लिए लोग 40-40 हज़ार तक देने को तैयार है ताकि अपनों की जान बचा सके। यहां में बता दूं कि लोगों की अज्ञानता सामने आ रही है। छोटा सा ऑक्सीजन concentrator इस का जवाब है। आराम से स्कूटी पर लेजा सकते हो।Rent पे भी मिलता है और खरीद भी सकते हैं । सिर्फ 40000 है इसकी कीमत और रेंट 3000 प्रति महिना। रिफिल नहीं करना पड़ता सबसे बड़ी बात। पानी से अपने आप ऑक्सीजन बनाता रहता है , सिर्फ बिजली से चलता है। कई कंपनीज है जहां से rent पे ले सकते हो या खरीद सकते हो। Medirent, portea , Medinza जैसी कितनी ही कंपनीज है ,आप गूगल से लेे सकते हो। मुझे ये समझ नहीं आता डॉक्टर्स और मीडिया इसके बारे में क्यों नहीं बता रही।


आप सब ने आज तक बहुत कुछ like aur share Kiya hai। आज इस पोस्ट को सारे में वाइरल कर दो। ताकि लोग ऑक्सीजन को लेकर इतने परेशान ना हो। आपका एक शेयर शायद किसी की जान बचा ले -

No comments:

Post a Comment