Friday, April 9, 2021

ग़रीब नवाज़ वेलफेयर सोसायटी अजमेर की और से ज़िला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जन उपयोगी वस्तुओं की कीमतों को कम करने की मांग रखी,

 


जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा 

जन उपयोगी वस्तुएं फल , फ्रूट्स , सब्जियां , दूध ,खाने का  तेल की कीमतों को कम करने माँग रखी 


गदीनशीन पीर सैयद  फ़ख्रर काज़मी ने बताया कि 
आज  जिला कलेक्टर में गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी सर्वधर्म समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को  ज्ञापन सौपा  


ज्ञापन में  बताया गया कि किसी भी धर्म के त्यौहार के आते ही  बाज़ार में सभी खाने पीने तथा धार्मिक कामो आने वाली वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ जाते है वर्ग विशेष इन त्योहारों पर मध्यम वर्ग व गरीब वर्ग की कमर तोड़ देते है जिससे सभी आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं  


आगामी 13 अप्रेल से नवराते व 14 अप्रैल या 15 अप्रेल से   मुस्लिम समाज रमज़ान में रोज़े  ( व्रत ) रखता हैं  जो करीब 30 दिनों तक रमज़ान का पाक व पवित्र महीना रहता हैं  
अक्सर देखा गया हैं कि रमज़ान का पाक महीना आते आते फल , फ्रूट्स , सब्जियां , दूध , दही खाने का  तेल 
की कीमत बड़ा दी जाती हैं ओर रमजान शरू होते ही   फलों और सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं 
1 साल से देश में कोविड 19 महामारी के कारण 
काफ़ी मंदी हैं  लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई हैं 
फल फ्रूट्स व सब्जियां व दूध की कीमत बढ़ने से रोजेदार के साथ आम नागरिकों को भी परेशान होना पड़ता हैं  रोजेदारों को रमजान माह में रोजा इफ्तार के समय नींबू , खजूर , केला , अनार , तरबूज , सेब , चीकू ,  पपीता , आम, अँगूर  ,खरबूजा , ककड़ी ,खीरा , जैसे फलों को इस्तेमाल किया जाता है ओर दुःख की बात हैं कि रोज इस्तेमाल होने वाले दुध ओर दही की कीमतों को   के साथ खाने का  तेल की कीमत भी बड़ा दी गई ।
फल फ्रूट्स व सब्जियां व दूध दही , खाने का तेल , रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ों की कीमतों को त्यौहार से पहले ही कम करने की महरबानी करे  

ज्ञापन गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसायटी अज़मेर की से 
दरगाह के ख़ादिम गदीनशींन पीर सैयद फ़ख्रर काज़मी  , मो नज़ीर क़ादरी , अधिवक्ता  रुबीना  , नासीर अली , अधिवक्ता अनिता ,सरदार भजन सिंह , सिम्मी , सलीम पठान , इकबाल , वशीम चौहान , नासीर अली , सैयद मुजम्मिल अली , सदरूद्दीन क़ुरैशी ,   रियाज मंसूरी , फ़रीद बन्दूकिया , सहित अन्य लोग मौजूद थे



No comments:

Post a Comment