यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Thursday, April 1, 2021
पैदायशी इंजीनियर मुलतानी लोहार बिरादरी का 4 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम दो माह के लिये स्थगित
करोना संक्रमण के कारण 4 अप्रैल को होने वाला मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी का दूसरा अखिल भारतीय सम्मेलन दो माह के लिए स्थगित देवबंद में मिर्ज़ा/मुल्तानी वैलफेयर सोसायटी एक आकस्मिक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे करोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा 150 लोगो की परमिशन के कारण आपसी विचार विमर्श किया गया। सोसायटी के जिम्मेदार हजरात ने बताया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोगो की तादाद लगभग 1000 के आसपास होगी। तो बेहतर ये ही होगा कि सम्मेलन में सभी लोगो को शामिल किया जाए,भले ही सम्मेलन की
तारीख तो आगे बढ़ाना पड़े।इसी तरह के विचार देवबंद के मिर्ज़ा/मुल्तानी के बिरादरी के लोगो ने भी व्यक्त किए। ऐसे में इत्तिफाक राय से ये तय किया गया कि सम्मेलन को दो माह तक के लिए स्थगित कर देना ही मुनासिब होगा।जिन लोगो ने इस सम्मेलन के लिए मेहनत की उनका इस मीटिंग ने दिल से शुक्रिया अदा किया गया ।इंशाअल्लाह उक्त सम्मेलन लगभग दो माह बाद देवबंद में ही आयोजित किया जाएगा। 4 अप्रैल को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस जूम एप्लीकेशन के जरिए सुबह 10 बजे आयोजित होगी जिसका लिंक कल भेज दिया जाएगा।सभी हजरात से गुजारिश है कि जूम मीटिंग में जरूर शामिल हो।मीटिंग में इंजीनियर उस्मान अहमद,मिर्जा मोहम्मद इस्माईल,मिर्जा हसीमुद्दीन फलावदा,मिर्जा मोहम्मद आलम,मिर्जा अमीर अहमद उर्फ मुन्ना भाई,मिर्जा शकील अहमद एडवोकेट,मिर्जा डॉक्टर अब्दुल रऊफ रुड़की,मिर्जा अब्दुल सत्तार,मिर्जा मोहम्मद इनाम,मिर्जा मुनीफ अहमद,मिर्जा वसीम अहमद,मिर्जा मोहम्मद सलीम ,मिर्जा अनीस उर्फ कालू,मिर्जा,मिर्जा मोहम्मद आरिफ,मिर्जा
मोहम्मद मोबीन,मिर्जा मोहम्मद नदीम,मिर्जा मोहम्मद इरफान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।मीटिंग में इंजीनियर उस्मान अहमद,मिर्जा मोहम्मद इस्माईल,मिर्जा हसीमुद्दीन फलावदा,मिर्जा मोहम्मद आलम,मिर्जा अमीर अहमद उर्फ मुन्ना भाई,मिर्जा शकील अहमद एडवोकेट,मिर्जा डॉक्टर अब्दुल रऊफ रुड़की,मिर्जा अब्दुल सत्तार,मिर्जा मोहम्मद इनाम,मिर्जा मुनीफ अहमद,मिर्जा वसीम अहमद,मिर्जा मोहम्मद सलीम ,मिर्जा अनीस उर्फ कालू,मिर्जा,मिर्जा मोहम्मद आरिफ,मिर्जा मोहम्मद मोबीन,मिर्जा मोहम्मद नदीम,मिर्जा मोहम्मद इरफान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।मीटिंग में इंजीनियर उस्मान अहमद,मिर्जा मोहम्मद इस्माईल,मिर्जा हसीमुद्दीन फलावदा,मिर्जा मोहम्मद आलम,मिर्जा अमीर अहमद उर्फ मुन्ना भाई,मिर्जा शकील अहमद एडवोकेट,मिर्जा डॉक्टर अब्दुल रऊफ रुड़की,मिर्जा अब्दुल सत्तार,मिर्जा मोहम्मद इनाम,मिर्जा मुनीफ अहमद,मिर्जा वसीम अहमद,मिर्जा मोहम्मद सलीम ,मिर्जा अनीस उर्फ कालू,मिर्जा,मिर्जा मोहम्मद आरिफ,मिर्जा मोहम्मद मोबीन,मिर्जा मोहम्मद नदीम,मिर्जा मोहम्मद इरफान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment