अजमेर (राजस्थान) आज 9अप्रैल 2021 को मुस्लिम सेवा संघ की
और से एक एहतिजाजी जुलूस ज़िला कलेक्ट्रेट अजमेर पहुँचा
जहाँ ज़िला कलेक्टर अजमेर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
सौंपा
जिस में मुख्य रूप माँग की गई कि,
1 आरोपित जो कि डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती है। उसके द्वारा इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में बहुत ही घृणा रखते हुए सोशल मीडिया पर कई बार गुस्ताखी की गई है।
2. आपत्तिजनक वीडियो प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रोग्राम मे दर्शाया गया है जिसमें आपत्तिजनक भाषा मैं हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब को गंदी गंदी गालियां आतंकी व बलात्कारी जैसे भद्दे जुमलो का प्रयोग किया गया साथ ही इस्लाम धर्म वह पवित्र कुरान शरीफ के बारे में गलत भ्रांतियां फैलाई गई।
3. इस्लाम धर्म पवित्र कुरान वह मुसलमान लोगों को बदनाम करने की कोशिश की गई है जो की सोची समझी साजिश के तहत है। ताकि धार्मिक वातावरण दूषित हो जाए। साथ ही उन्माद फैलाने सामाजिक व संप्रदायिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया गया है। ताकि देश का अमन चैन आपसी भाईचारा खराब हो सके।
4. इस बयान से पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से सच्ची श्रद्धा व आस्था रखने वाले भारत व विश्व के करोड़ों अरबों अकीदत मंदो को आहत व अपमानित किया है। और उनके दिलों को ठेस पहुंचाई है।
5. उस पर मुकदमा दरगांह थाने व भारत में कई जगह किया गया है।
आप "महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती" का यूट्यूब चैनल पर इस्लाम धर्म पैगंबर साहब पवित्र कुरान के खिलाफ कई कई वीडियो देख सकते है।
अतः राष्ट्रपति महोदय से माँग की कि भविष्य कोई भी व्यक्ती ऐसा प्रयास ना करें और आपसी भाईचारा कायम रहे। पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का अपमान करने वाले व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment