प्रिय अनुज - जयन्त चौधरी जी , सदा सुखी रहो । विगत दस वर्षों से हम देख रहें हैं कि हमें ( राष्ट्रीय लोक दल ) को जाट वोट मिलता है तो मुस्लिम वोट छूट जाता है और मुस्लिम वोट मिलता है तो जाट वोट छूट जाता है । हम ( राष्ट्रीय लोक दल ) इसी क्रम के शिकार हो रहे हैं । बागपत लोक सभा क्षेत्र में 2019 में सपा बसपा के साथ गठबन्धन के चलते मुस्लिमों के पास विकल्प ना होने के कारण ही हमें (राष्ट्रीय लोक दल) को तमाम मुस्लिम वोट मिला था यानि मुस्लिम वोट हमें (राष्ट्रीय लोक दल को) इसलिये मिला था कि मुसलमानों के पास कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं था । 2017 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बडौत विधान सभा क्षेत्र में मुसलमानों ने राष्ट्रीय लोक दल की बजाय सपा को वोट देना पसन्द कर लिया था । 2012 में बडौत विधान सभा क्षेत्र में मुसलमानों राष्ट्रीय लोक दल की बजाय बसपा को वोट देना पसन्द कर लिया था । मेरा कहने का साफ- साफ मतलब ये है कि अगले लोक सभा या विधान सभा चुनाव में हमारे विधान सभा क्षेत्र बडौत या लोक सभा क्षेत्र बागपत में यदि किसी पार्टी ने किसी सशक्त मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया तो हमें फिर से नुकसान उठाना पड सकता है । और मैं देख रहा हूं कि राष्ट्रीय लोकदल की ओर से मुसलमानों को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में जोडने की कोई खास तवज्जोह नहीं है ।मैं चाहता हूं कि मुसलमानों को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में ज्यादा से ज्यादा ( शीघ्र अति शीघ्र ) तादाद में मजबूती के साथ जोडा जाये । ताकि कोई भी किसी भी अन्य पार्टी का मुस्लिम प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक दल का चक्रव्यूह और किला ना भेद सके । बस राष्ट्रीय लोक दल के प्रति यही मेरी प्रबल इच्छा है । आपकी राजनैतिक बुलन्दियों की दुआओं और क्रांति कारी अभिवादन के साथ - अलीहसन मुल्तानी 9917866561 9565158666 9027004684 8307308750 मुल्तानी वाली गली बडौत विधान सभा क्षेत्र बडौत ,लोक सभा क्षेत्र बागपत , जनपद बागपत उप्र । जयन्त जी सदा सुखी रहो । मैं साफ कहने का आदि हूं कष्टकारी शब्दों के लिये क्षमा चाहता हूं
No comments:
Post a Comment