अजमेर (राजस्थान) 30/4/2021
आज धोला भाटा निवासी युवक राहुल धीर द्वारा वाइरल किये गए वीडिओ पर प्रशासन आया फ़ौरन हरकत में,
इस युवक ने ज़िला कलेक्टर के उस आदेश पर गुहार लगाई थी जिस में ज़िला कलेक्टर ने जारी कर कहा था की ऑक्सीजन उन पेशेंट के लिए नहीं मिलेगी जो घरों में उपचार करा रहे हैं,
इस पर इस युवक ने बताया की हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं, व एडमिट नहीं कर रहे हैं, एवं इस ने कलेक्टर से गुहार लगाई की या तो मेरी माता को जो की घर में ही ऑक्सीजन पर है को या तो अजमेर में किसी हॉस्पिटल में बेड दिलाएं या घरों पर ही ऑक्सीजन पर अपनी माता के लिए उपचार हेतु गैस रिफिलिंग की पेर्मिशन दें,
जिस पर ज़िला कलेक्टर ने आदेश जारी किये व जहाँ गैस रिफिलिंग हो रही है उन जगहों पर निगरानी के लिए 2गिरदावर नियुक्त कर आदेश जारी किये व हर रोज़ की रिपोर्ट बना कर कलेक्टर को अवगत कराने के आदेश किये जारी
No comments:
Post a Comment