Monday, April 19, 2021

बिच्छू के बारे के एक बात बताती हूँ।बिच्छू आपने देखा होगा या फिर उसकी तस्वीर ज़रूर देखी होगी। बिच्छू बच्चे पैदा करने के बाद उन को अपनी कमर पर बैठा लेती है और ये बच्चे फिर अपनी माँ का गोश्त खाते है और तब तक खाते है जब तक इनकी माँ म'र नही जाती।


जब ये खुद चलने के काबिल हो जाते है तब तक इनकी माँ भी म'र जाती है यानी की ये अपने बच्चो को पालते पालते अपनी जान दे देती है और फिर बच्चे इसे छोड़ कर चले जाते है।😐

बिल्कुल इसी तरह आजकल के इंसान हो गए है 😥
आज कल के बच्चो के लिए उनकी माँ अपनी सारी ज़िंदगी उनके साथ ख़्वारी करती है। फिर जब बच्चे बड़े हो जाते है ,जब उनकी माँ कमज़ोर हो चुकी होती है और फिर यही बच्चे अपनी माँ से कहते है की तुमने हमारे लिए किया ही क्या है?😢 और उसे बे यार व मददगार छोड़ देते है।😭😭

ज़िंदगी में कुछ बनो या ना बनो लेकिन बुढ़ापे में माँ बाप का सहारा ज़रूर बनो अपने वालेदेन का बहोत बहोत ख़्याल रखे।माँ-बाप सलामत है तो खुशियां हैं ज़िंदगी मे।

No comments:

Post a Comment