यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Sunday, April 25, 2021
सूफी बुजुर्ग बुजुर्ग अलहाज सैयद इनायत अली अबुल उलाई दुनिया एक फनी से रुखसत दुनिया एक फनी से रुखसत
दरगाह हजरत शाह अमीर अबुल उला के मत बल्ली गद्दी नशीन साहिबा अलहाज सैयद इनायत अली अबुल आज सुबह दुनिया से रुखसत हो गए सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और दरगाह में ही उनका इलाज चल रहा था सुबह तकरीबन 10:00 बजे के आसपास उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी आगरा से संवाददाता कैलाश चंद्र वा अमीन अहमद की रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment