Wednesday, April 7, 2021

केरल इस्लामिक यूनिवर्सिटी में है दीनी व दुनियावी तालीम का माक़ूल इंतेज़ाम, इंग्लिश मीडियम से B.A/B. COM, M.A/M.COM के साथ आलिम फ़ाज़िल की पढ़ाई होती है, बच्चों की पढ़ाई, रहना व खाने का इंतेज़ाम दारुल हुदा की तरफ से मुफ्त रहेगा,

 


चमाड़- मलप्पुरम- केरल में दीनी और दुनियावी तालीम के लिए एक शानदार इस्लामिक यूनिवर्सिटी

कायम है, जहाँ बच्चा इंग्लिश मीडियम से B.A./ B.Com. और M.A./M.Com. के साथ ही

आलिम, फाजिल की डिग्री हासिल करता है।

इसके लिए इंटरव्यू और लिखित टेस्ट होता है। अजमेर और आस-पास के बच्चे इंटरव्यू, लिखित

टेस्ट के लिए अजमेर सेन्टर पर राब्ता कर दाखिला ले सकते है।

दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी में दारवले के लिए शर्ते -

1. बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच हो। और 5 वीं या 6 ठी क्लास पास हो।

2. बच्चे को कुरआन नाजरा पढ़ना आना चाहिए, कुरआन की कुछ सूरतें याद हो,

इस्लाम की बुनियादी मालुमात हो।

3. उर्दू, इंग्लिश, हिन्दी, पढ़ना लिखना आना चाहिए, गणित की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।

4. दाखिला लिखित टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा।

5. यहाँ दीनी तालीम का सेकंडरी से लेकर M.A. तक का मुकम्मत 12 साल का कोर्स है ।

6. दुनियावी तालीम भी सेकंडरी से लेकर M.A. तक होगी।

नोट :- बच्चों की पढ़ाई, रहना, खाने का बेहतरीन इंतजाम दारूल हुदा की

तरफ से मुफ्त होगा।


Call on For more information


मो नज़ीर कादरी 

9887933199 


अख्तर हुसैन 

9413469769 


बशीर अहमद 

9829914179 



🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment