भीलवाड़ा (राजस्थान ) 16/4/2021
मासूम बच्चे ने रोजा रख कर दी गर्मी को चुनौती
एक और जहां इस गर्मी के माहौल में बड़े बड़ों के पसीने छूटे हैं और
प्यास की तलब बार-बार सता रही है,वही रोजेदारों की हिम्मत गर्मी
को भी आंख दिखा रही है। 40 डिग्री से ज्यादा तापमान के बीच
मुस्लिम समुदाय 18 घण्टे से भी ज्यादा भुखा प्यासा रहकर खुदा की
इबादत कर रहा है और कोशिश जारी है कि बस रब राजी हो जाये।
इसी कोशिश को आज अंजाम दिया है भीलवाड़ा के 1मासुम छोटा
बच्चा मोहम्मद अयान ने जिस की उम्र मात्र 7 साल है।
पिता मोहम्मद इदरीश मुल्तानी ने बताया कि बच्चे ने जिद्द करके
आज रोजा रखा है और रोजा रखकर बहुत खुश हैं।!
अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से हम दुआगो हैं की अपने मेहबूब के सदक़े
इस बच्चे के रोज़े को क़बूल फ़रमा ले और इस मोज़ी बीमारी से
तमाम आलमे इस्लाम की हिफाज़त फरमाए , आमीन
Mashallah
ReplyDelete