Monday, April 5, 2021

उज्जैन में मुलतानी बिरादरी में हुई एक तारीखी शुरुआत, मस्जिद में हुआ निकाह,मुलतानी बिरादरी में की गई एक सुन्नत अदा....

 



उज्जैन (म प्र )3अप्रैल 2021 बरोज़ सनीचर 

आज यहाँ उज्जैन के कालेरा दरवाज़ा स्थित मस्जिद में हुज़ूरे अकरम सल्लल लाहो अलैहि व सल्लम की सुन्नत को अदा करते हुए इंदौर से आयी हुई बारात को मुस्लिम जमात खाने में ठहराया गया,


व दूल्हा अबूबकर भट्टी वल्द मरहूम अब्दुल वहाब भट्टी का निकाह मस्जिद में हुआ, 

इस मुबारक मौके पर दि मुस्लिम मुलतानी आहंगरान पंचायत समिति (रजि)अजमेर सेक्रेटरी व मुलतानी समाज न्यूज़ से राजस्थान प्रभारी व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष 'अब्दुल क़ादिर मुलतानी भी मौजूद रहे, 

निकाह से पहले क़ाज़ी साहब ने निकाह के आदाब व शराइत पर रौशनी डाली व मोआशरे के हालत के एतबार से निकाह मस्जिद में ही करने पर ज़ोर दिया, और बताया की आज हमारे ही मुस्लिम समाज में कई जगह लड़कियों की उम्र 40-45तक हो गई है लेकिन अब तक उनके असबाब फ़राहम न होने माली हालत अच्छे न होने व मैरिज हॉल बुक कर निकाह की रस्म अदा करने का इंतेज़ाम न हो सकने की वजह से आज तक नहीं हो पाई है जिस के ज़िम्मेदार हम सभी हैं, 

जिस को रोक कर इस्लामी सुन्नत के तरीके पर करने पर ज़ोर दिया,

No comments:

Post a Comment