मुजफ्फरनगर ज़िले के शाहपुर, बुढ़ाना और हरड़ इलाक़ों में आज का दिन मिर्ज़ा बिरादरी के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा। बिरादरी की एकजुटता, मोहब्बत और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें हाजी यूसुफ़ साहब को विधान सभा बुढ़ाना का सदर और भाई इक़बाल साहब को बुढ़ाना नगर अध्यक्ष बनाए जाने का आग़ाज़ हुआ।
इस मौक़े पर बिरादरी के कई सम्मानित और रौशन चेहरे मौजूद रहे।सदर उस्मान इंजीनियर साहब, हाजी अलीमुद्दीन साहब, भाई इदरीस साहब, भाई अनीस अहमद साहब, सलाहुद्दीन साहब, खतौली से मोहम्मद अफ़ज़ाल साहब, मोहम्मद मुबीन साहब, मिर्ज़ा आबिद अली एडवोकेट साहब, फलावदा से मिर्ज़ा हसीमुद्दीन हमदम साहब, सरधना से मिर्ज़ा इस्माइल साहब, शाहनवाज़ मिर्ज़ा साहब, डॉक्टर शमीम साहब, भाई जाबिर साहब, मोहम्मद शाहपुर से मोहम्मद राशिद साहब और हाजी खुर्शीद साहब ने अपनी मौजूदगी से महफ़िल को चार चाँद लगाए।
इसके अलावा बुढ़ाना टाउन, मिडकाली, उमरपुर, कल्याणपुर और खरड़ से बड़ी तादाद में मर्द, औरतें और बच्चे शरीक हुए। यह जमावड़ा बिरादरी की एकजुटता और मज़बूत सामाजिक ढाँचे की झलक पेश कर रहा था।
🌸 नई ज़िम्मेदारियाँ, नया उत्साह
इस प्रोग्राम में हाजी यूसुफ़ साहब (खरड़) को विधान सभा बुढ़ाना सदर, भाई इक़बाल साहब को बुढ़ाना टाउन अध्यक्ष, जमील अहमद साहब को खरड़ गाँव, शकील अहमद साहब को उमरपुर गाँव, अमीर हसन साहब को मिडकाली गाँव और राशिद अली साहब को शाहपुर टाउन सदर की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं। सभी नए पदाधिकारियों का गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया गया। ✨ यह दिन न सिर्फ मिर्ज़ा बिरादरी की राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता का प्रतीक रहा, बल्कि आने वाले दिनों के लिए एक मज़बूत दिशा की ओर इशारा भी करता है।
✍️ ख़ास रिपोर्ट : शादाब मिर्ज़ा
📌 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, मुजफ्फरनगर