Monday, September 22, 2025

जवान मौत से बिरादरी में मातम: मोहम्मद शाकिर उर्फ सोनू का इंतकाल

सहारनपुर / 23 सितम्बर 2025।

निहायत ही रंज और ग़म के साथ आप सभी बिरादराना हजरात को यह इत्तिला दी जाती है कि आज दिन मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को मोहम्मद शाकिर उर्फ सोनू वल्द जनाब अनीस साहब (बवाली वाले), हाल बाशिंदे चौधरान पट्टी, बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का सुबह 5 बजे तकरीबन 35 साल की उम्र में जवान मौत से बिरादरी में कोहराम मच गया ।

मरहूम कई दिनों पहले बड़े हेमर पर चोट के कारण गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के अस्पताल में भर्ती थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे कुनबे और बिरादरी में गहरा मातम छा गया है।


👨‍👩‍👧‍👦 परिवार और रिश्तेदार

मरहूम हाजी अहमद हसन साहब के पौते और पप्पू बावली वाले के भतीजे थे। उनके परिवार में दो भाई मोहम्मद कादिर और मोहम्मद सादिक, तथा दो बहनें बुशरा और साबिया शामिल हैं।

मरहूम अपने पीछे अपने वालिद, वालिदा, अपनी अहलिया और दो छोटे-छोटे बच्चे (एक लड़का और एक लड़की) सहित पूरे कुनबे, खानदान और रिश्तेदारों को छोड़ गए। अल्लाह से दुआ है कि मरहूम की मगफिरत फरमाए और घर वालों को जवान मौत पर सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।


📞 और जानकारी

मरहूम के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए उनके चाचाजाद भाई जनाब फ़हीम साहब से संपर्क किया जा सकता है: 8006381200


⚠️ इंतकाल की खबर भेजने के लिए अहम हिदायतें

“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि इंतकाल की खबर भेजते समय निम्न बातों का ध्यान रखा जाए:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (यदि बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

इन जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोग सही-सही जानकारी से जनाज़े और दुआ में शरीक हो सकेंगे।


✍️ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📩 multanisamaj@gmail.com

No comments:

Post a Comment