Sunday, September 21, 2025

जवान लड़के मोहम्मद शकील का इंतिक़ाल – बड़ौत की बिरादरी में मातम

बड़ौत, 21 सितंबर 2025 –

सभी मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को यह बेइंतहा दुःख के साथ इत्तिला दी जाती है कि आज दिन इतवार, मोहम्मद शकील वल्द जनाब शकूर साहब (सिक्का वाले), उम्र तक़रीबन 24 साल, हाल बाशिंदा इदारा हैमर कॉलोनी, बड़ौत, जिला बागपत, बीमारी के चलते अभी कुछ देर पहले हॉस्पिटल में इंतिक़ाल कर गए।

खबर लिखे जाने तक मरहूम की मय्यत को घर लाने की तैयारी जारी थी। इस जवान मौत की अचानक खबर से पूरी बिरादरी ग़म में डूब गई है और बड़ौत की गलियों में मातम पसरा हुआ है। अल्लाह तआला मरहूम को अपनी रहमत और मग़फिरत से नवाज़े और उनके अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।

यह खबर और भी ग़मगीन तब हो जाती है जब मालूम होता है कि मरहूम की शादी को चंद ही महीने गुज़रे थे। इतनी कम उम्र में रुख़सती ने हर दिल को हिला दिया है। बिरादरी के लोग ग़म और रंज में डूबे हुए हैं और घरवालों को तसल्ली देने की कोशिश कर रहे हैं।

अभी तक दफ़नाने का वक़्त और कब्रिस्तान की तफसील सामने नहीं आ सकी है। उम्मीद है कि कुछ ही देर में मुकम्मल जानकारी मिलते ही "मुल्तानी समाज" अपने तमाम अहबाब और बिरादरान तक पहुंचाएगा।

मरहूम के भाई मोहतरम आली जनाब जमील साहब ( सिक्का) वालों का मोबाईल नंबर - 9897674881 पर कॉल करके आप अपना दुःख का इज़हार कर सकते है।


📝 एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने के लिये अहम् हिदायतें

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतिक़ाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोग जनाज़े में शरीक नहीं हो पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतिक़ाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहाँ के रहने वाले थे और फिलहाल कहाँ रह रहे थे)।
3️⃣ दफ़ीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतिक़ाल हुआ है तो मरहूम का फोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतिक़ाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने से आसानी होगी।


📌 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com


No comments:

Post a Comment