Monday, September 15, 2025

गमगीन खबर – गांव कोताना में 23 वर्षीय शब्बो बी का इंतकाल

निहायत ही रंज व ग़म के साथ सूचित किया जाता है कि गांव कोताना, तहसील बड़ौत, जिला बागपत निवासी मोहम्मद आमिर की अहलिया शब्बो बी (उम्र मात्र 23 साल) का आज दिन सोमवार, 15 सितम्बर 2025 को अचानक हार्ट अटैक से इंतकाल हो गया। मरहूमा कुछ महीनों से दिल की बीमारी में मुब्तिला थीं और मेरठ के अस्पताल में ऑपरेशन भी हुआ था। तबीयत बिगड़ने पर दोबारा अस्पताल ले जाया गया जहां असर और मगरिब के बीच उन्होंने दम तोड़ दिया।

मय्यत का दफीन कल दिन मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 सुबह 10 बजे, गांव कोताना कब्रिस्तान में किया जाएगा। तमाम बिरादराने इस्लाम से दरख्वास्त है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

🕋 दुआ :
अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फ़िरत फरमाए, उनकी कब्र को रोशन फरमाए, जन्नतुल-फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र ए जमील बख्शे। आमीन या रब्बुल आलमीन।


एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने के लिये अहम् हिदायतें

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुंचती है या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने से आसानी होगी।


📌 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "मुल्तानी समाज" के लिए ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com


No comments:

Post a Comment