Thursday, September 18, 2025

इंतेकाल की खबर – रोशन जहां (अहलिया जनाब नौशाद साहब, बरवाला वाले)

“इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन”

अहले मुस्लिम मुल्तानी, लोहार और बढ़ई बिरादरी को निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ इत्तला दी जाती है कि आज दिन जुमेरात, 18 सितंबर 2025 को तक़रीबन सुबह साढ़े 11 बजे मरहूमा रोशन जहां उम्र तक़रीबन 47 साल, अहलिया जनाब नौशाद साहब (बरवाला वाले) का इंतकाल हो गया।

मरहूमा काफी अरसे से बीमारी में मुब्तिला थीं। इनका मायका गाँव बावली है और ये डॉक्टर शमशाद साहब (बावली वाले) की बहन थीं। हाल बाशिंदे बड़ौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) में रह रही थीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मरहूमा की मय्यत को गांव बावली बिजली घर के पास वाले कब्रिस्तान में नमाज़-ए-मग़रिब के बाद सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

तमाम अहले बिरादरी से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमाकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।

दुआ:
अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फिरत फरमाए, उनके गुनाह माफ़ फरमाए और जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए। उनके अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन सुम्मा आमीन।

मय्यत के बारे में तफ़सीली मालूमात के लिए मरहूमा के भाई डॉक्टर शमशाद साहब से मोबाइल नंबर – 9058647438 पर संपर्क किया जा सकता है।


ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने की अहम् हिदायतें

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर देर से या अधूरी जानकारी के साथ बिरादरी तक पहुँचती है, जिसकी वजह से लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

👉 इन तमाम मालूमात से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी को सही-सही जानकारी मिलने से आसानी होगी।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए
बड़ौत, जिला बागपत (उ.प्र.) से अलीहसन मुल्तानी की खास रिपोर्ट।

📌 #multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com


No comments:

Post a Comment