Saturday, September 20, 2025

मुल्तानी समाज में दो नायाब हीरों का इंतकाल – बिरादरी में गहरा शोक

निहायत ही अफ़सोस और गहरे रंज-ओ-ग़म के साथ यह सूचना आप सभी बिरादराना हजरात तक पहुंचा रहे हैं कि आज, दिन शनिचर, 20 सितंबर 2025, मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी के दो अनमोल सदस्य हमें छोड़कर हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां से विदा हो गए।

इनमें से एक की खबर सुबह ही बिरादरी तक पहुँच चुकी थी। आज हमें यह भी दुखद सूचना मिली कि जनाब अख्तर साहब, उम्र लगभग 70 वर्ष, वल्द अजीजू साहब, जिन्होंने नयाजुपुरा, मुजफ्फरनगर शहर में निवास किया, का इंतकाल हो गया।

मरहूम अपने पीछे अपने चार बेटे – मोहम्मद भूरा, मोहम्मद असगर, मोहम्मद अकबर और अमीर आज़म – पौते-पोतियां और पूरे कुनबे को रोते-बिलखते छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए। इस दुखद घड़ी में बिरादरी और परिवार का हृदय टूट गया है।

अल्लाह ताला से दुआ है कि वह मरहूम की आत्मा को अपनी रहमत में जगह दें और उनके परिवार, रिश्तेदार और पूरी बिरादरी को इस कठिन समय में सबर और हिम्मत अता फरमाए। आमीन।

मय्यत का सुपुर्दे ख़ाक कल, दिन इतवार, 21 सितंबर 2025, सुबह 9 बजे किया जाएगा।

मय्यत और दफन की जानकारी

मय्यत से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप मोहम्मद रिज़वान साहब (पूर्व वार्ड सभासद) से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर है: 9045737996


इंतकाल की खबर भेजते समय महत्वपूर्ण हिदायतें

अक्सर किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोग जनाज़े में शरीक नहीं हो पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से विनम्र गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें, तो निम्न बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता – कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे।
3️⃣ दफन का सही समय और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार व्यक्ति का फ़ोन नंबर (एक या दो)।
5️⃣ अगर पुरुष का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो।
6️⃣ इंतकाल की वजह (यदि बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाकी अहल-ए-ख़ाना के नाम – भाई, बहन, माता-पिता, औलाद आदि।

इन सभी जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने में आसानी होगी।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए यह विशेष रिपोर्ट ज़मीर आलम द्वारा तैयार की गई है।

संपर्क एवं जानकारी:
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com

#multanisamaj


No comments:

Post a Comment