Sunday, September 28, 2025

मुल्तानी समाज के बिज़नेसमैन भाइयों का अनूठा कदम – “MS Businessmen Club” जल्द करेगा बिज़नेस टूर का आयोजन

नई दिल्ली/उत्तर प्रदेश।
पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी के बिज़नेस भाइयों को जोड़ते हुए स्थापित “MS Businessmen Club” लगातार तरक्की और एकता की नई मिसालें कायम कर रहा है। क्लब के संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में क्लब के कई साथियों से गहन मशविरा हुआ, जिसमें यह तय किया गया कि आने वाले दो महीनों में क्लब की एक बड़ी मीटिंग आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा और बिज़नेस से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी।

मशविरे के दौरान एक और शानदार सुझाव सामने आया कि क्लब के इच्छुक सदस्यों के लिए एक से दो दिन का विशेष बिज़नेस टूर आयोजित किया जाए। इस टूर का उद्देश्य न सिर्फ़ कारोबारी तरक्की के नए रास्ते दिखाना होगा, बल्कि आपसी भाईचारे और नेटवर्क को भी मजबूत करना है।

बिज़नेस टूर के प्रमुख आकर्षण

कम्पनी बनाने और GST रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी।

मार्केटिंग स्ट्रेटजी व प्राइसिंग पर ट्रेनिंग।

Amazon व Flipkart पर प्रोडक्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया।

Google My Business के ज़रिए कस्टमर तक पहुंचने के तरीके।

सोशल मीडिया व वीडियो मार्केटिंग का महत्व।

बिज़नेस में अनुशासन, मोटिवेशन और स्ट्रेस-फ्री लाइफ़ मैनेजमेंट।


क्लब की यह पहल सदस्यों को न केवल कारोबारी दृष्टिकोण से मज़बूत करेगी, बल्कि एक-दूसरे के साथ गहरी पहचान और विश्वास भी कायम करेगी। इस दौरान कई नई डील्स और पार्टनरशिप होने की भी संभावना है। कुछ सदस्य प्रोडक्ट सप्लाई करेंगे तो कुछ उन्हें मार्केटिंग व सेल्स में सहयोग देंगे। इस तरह सामूहिक रूप से मुल्तानी बिरादरी के व्यापार को नई दिशा मिलेगी।

ज़मीर आलम ने कहा कि रिसोर्ट जैसे शांत वातावरण में दो दिन बिताना, बिज़नेस की बारीकियां सीखना, नेटवर्क बनाना और आपसी रिश्तों को और करीब लाना – यह सब मिलकर बिरादरी के युवाओं और बिज़नेसमैन भाइयों को बड़ी प्रेरणा देगा।

उन्होंने अपील की कि सभी साथी इस मुहिम पर अपने कीमती मशवरे दें और जो लोग इस टूर में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना नाम और संपर्क अवश्य दर्ज कराएं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित, देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट।

📌 #multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com

https://www.facebook.com/groups/446564529678597/?ref=share&mibextid=NSMWBT

No comments:

Post a Comment