निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ आप तमाम हज़रत को यह इत्तला दी जाती है कि आज “मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी” के दो अफ़राद के इंतकाल की वायरल सूचना प्राप्त हुई है। यह हमारी बिरादरी के लिए एक बेहद रंज व मलाल का मौक़ा है। इन दोनों खबरों की तहक़ीक़ात करना और मुकम्मल जानकारी आप तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।
हम तमाम बिरादराने इस्लाम से दरख़्वास्त करते हैं कि अगर किसी साहब को इन दोनों या किसी एक मरहूम के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो, तो फौरन “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाईल नंबर 8010884848 पर कॉल करके हमें सूचित करें ताकि सही और मुकम्मल जानकारी बिरादरी तक पहुंचाई जा सके।
पहली वायरल ख़बर
मरहूम अज़ीज़ुद्दीन मुल्तानी उर्फ छोटे बाबू
धामपुर वालों का इंतकाल हो गया है।
मरहूम के लिए दुआ-ए-मग़फ़िरत करें — अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके दरजात बुलंद करे और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन सुम्मा आमीन।
यह खबर वसीम अकरम साहब (मोबाइल नंबर: 8218402992) से वायरल हुई है। कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी वजह से कॉल रिसीव नहीं हो सका।
दूसरी वायरल ख़बर
आदिल, साहबज़ादे साबिर सरधना वालों के, जिनका परिवार इस वक़्त दिल्ली के देवली, सनी बाज़ार, संगम विहार में रह रहा है, का इंतकाल हो गया है।
यह खबर अब्दुल बरी साहब (मोबाइल नंबर: 9718287028) से वायरल हुई है।
एक ज़रूरी ऐलान – इंतकाल की खबर भेजने के लिये अहम् हिदायतें
अक्सर देखा गया है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी होने के कारण लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से ख़ास गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:
1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम तथा उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहाँ के रहने वाले थे और इस वक़्त कहाँ रह रहे थे)।
3️⃣ दफीने (दफ़न) का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार अफ़राद (एक-दो) के मोबाइल नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम — जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।
👉 इन तमाम जानकारियों के साथ खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों तक सही-सही जानकारी पहुँचने से आसानी होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत,
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित,
पैदायशी इंजीनियर, मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र पत्रिका – “मुल्तानी समाज”
ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment