Sunday, September 28, 2025

अल्लाह की रहमत में खोए : जनाब अब्दुल सत्तार का इंतकाल

निहायत ही दुःख और अफ़सोस के साथ हम अपने बिरादराने हजरात को इत्तिला करते हैं कि आज, इतवार, 28 सितंबर 2025, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की तहसील बड़ौत के गांव बिडौली में हमारे प्यारे बिरादर जनाब अब्दुल सत्तार वल्द जनाब रहीमुद्दीन साहब का इंतकाल हो गया। उम्र लगभग 65 वर्ष थी।

उनका इंतेकाल आज दोपहर लगभग 3 बजे हुआ। यह खबर सुनकर बिरादरी और समाज में गहरा शोक व्याप्त है। हम सब अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि वह मरहूम की रूह को अपने हिफ़ाज़त भरे रहमतों में जगह दें और उनके घरवालों को इस दुःख को सहने की ताक़त अता फरमाएं।

जनाज़े का विवरण:

  • तारीख़: 28 सितंबर 2025
  • समय: नमाज़ ए इशा के बाद
  • स्थान: गांव बिडौली (बड़ौत), कब्रिस्तान

हम अपने सभी बिरादरानों से आग्रह करते हैं कि आप जनाज़े में शरीक होकर अल्लाह से मगफिरत और उनके परिवार के लिए सब्र-ए-जमील की दुआ करें।

हमारी विशेष दुआ:
“अल्लाह तआला अब्दुल सत्तार की रूह को जन्नतुल फ़िरदौस में ऊँचा स्थान दें, उनके गुनाहों को माफ़ फरमाएँ और उनके परिवार को यह दुःख सहने की ताक़त दें। आमीन।”


एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने के लिये अहम् हिदायतें

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुंचती है या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:


1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।

2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे)।

3️⃣ दफीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।

4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।

5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो भी शामिल करें।

6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।

7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।


👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने से आसानी होगी।

यह समाचार विशेष रूप से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका "मुल्तानी समाज" के लिए तैयार किया गया है। यह पत्रिका विशेष रूप से पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार और बढ़ई बिरादरी के लिए समर्पित है।


📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com, www.msctindia.com
✉️ ईमेल: multanisamaj@gmail.com

#MultaniSamaj #मगफिरत #अब्दुल_सत्तार #बिडौली #बड़ौत #बागपत #दुआ #बिरादरी


No comments:

Post a Comment