थानाभवन, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)।
बड़े दुख और अफसोस के साथ सूचित किया जाता है कि कस्बा थानाभवन, रतन पेट्रोल पंप के पास रहने वाले जनाब मिस्त्री यामीन साहब (उम्र तक़रीबन 60–65 वर्ष) का इंतकाल हो गया है। यह अफसोसनाक हादसा जुमेरात, 11 सितंबर 2025 की रात तक़रीबन साढ़े 9 बजे पेश आया।
मरहूम पिछले 3 - 4 साल से पैरालाइसिस की बीमारी में मुब्तिला थे।
मरहूम की ज़िंदगी और पहचान
जनाब मिस्त्री यामीन साहब मूल रूप से गांव कुतुबगढ़, ब्लॉक थानाभवन, तहसील व जिला शामली के रहने वाले थे, लेकिन लंबे अरसे से कस्बा थानाभवन आकर बस गए थे।
वे बेहद मिलनसार, मेहमाननवाज़ और दूसरों की खुशी व ग़मी में हमेशा शरीक रहने वाले इंसान थे।
खांदानी पृष्ठभूमि
मरहूम दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई जनाब शरीफ़ अहमद साहब (सहारनपुर निवासी) का इंतकाल तक़रीबन 10–12 साल पहले हो चुका है।
पीछे छोड़ गए अपना परिवार
मरहूम अपने पीछे—
- अहलिया (पत्नी)
- दो बेटे: रहीस अहमद और अमीर आलम
- तीन बेटियां: अफसाना, शबाना और शहनाज़
तथा पूरा कुनबा, खानदान और रिश्तेदारों को रोता-बिलखता छोड़कर इस फानी दुनिया से हमेशा के लिए पर्दा कर गए।
जनाज़े का ऐलान
मरहूम का जनाज़ा कल जुम्मा, 12 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे उठेगा और उन्हें दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित गोरे-ग़रीबा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
सभी बिरादराना हज़रात से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
दुआ-ए-मग़फ़िरत
हम दुआगो हैं कि—
अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन सुम्मा आमीन।
राब्ता जानकारी
मरहूम के बारे में ज़्यादा मालूमात के लिए:
👉 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, युवा प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन
जनाब मेहरान साहब – 7417465360
मरहूम मिस्त्री यामीन साहब के फरजंद जनाब अमीर आलम साहब के मोबाईल नंबर - 7669198843 पर भी राब्ता कायम करके पूरी मालूमात की जा सकती है।
एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने के लिए अहम् हिदायतें
अक्सर किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोग जनाज़े में शरीक नहीं हो पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका सभी बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:
1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहाँ के रहने वाले थे और फिलहाल कहाँ रह रहे थे)।
3️⃣ दफन का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के ज़िम्मेदार शख्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फ़ोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद आदि।
इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने से आसानी होगी।
✍️ “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📌 रिपोर्ट: संपादकीय डेस्क
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com | ☎️ 8010884848
No comments:
Post a Comment