Sunday, September 21, 2025

जनाब रियाज़ साहब का इंतकाल, बिरादरी ने एक बुज़ुर्ग शख़्सियत को खो दिया

दिन: इतवार, 21 सितंबर 2025

स्थान: लिंक रोड, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)

निहायत ही अफ़सोस और रंज व ग़म के साथ अहले मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी को यह इत्तला दी जाती है कि आज हमारे बीच से

जनाब रियाज़ साहब

(उम्र लगभग 75 वर्ष)

हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह गए।
मरहूम एक अरसे से ज़ेरे इलाज थे।
आपका मकान लिंक रोड, नौशाद साहब के मकान के क़रीब, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) पर स्थित है।

إنا لله وإنا إليه راجعون


🌙 नमाज़े जनाज़ा व तदफीन

  • वक्त: नमाज़-ए-इशा के बाद (8:15 बजे)
  • कब्रिस्तान: निर्जन शाह, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)

📢 एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने के लिये अहम हिदायतें

अक्सर यह देखा गया है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी होने की वजह से लोग जनाज़े में शरीक नहीं हो पाते।
इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता – (कहाँ के रहने वाले थे और इस वक़्त कहाँ रह रहे थे)।
3️⃣ दफ़ीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख़्स (एक-दो) के मोबाइल नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही जानकारी मिलने से आसानी होगी, जिससे जनाज़े में समय पर पहुँचना मुमकिन होगा।


✍🏻 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर – मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📌 #multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com


No comments:

Post a Comment