निहायत ही अफ़सोस और रंज के साथ हम आप सभी हज़रात तक यह दर्दनाक इत्तिला पहुंचा रहे हैं कि आज का दिन हमारी बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन साबित हुआ है। एक ही दिन में हमें दो अहम शख़्सियतों के इंतेकाल की ख़बर मिली, जिनकी जुदाई ने अपने-पराए सबको सदमे और मायूसी में डाल दिया।
पहली ख़बर
जनाब मोहम्मद आदिल वल्द जनाब साबिर साहब (सरधना वाले), उम्र तक़रीबन 36 साल, जो दिल्ली के संगम विहार में मुक़ीम थे, बीती रात करीब 1:30 बजे इंतिक़ाल फरमा गए। उनकी कमसिन उम्र और अचानक हुई जुदाई ने पूरे घराने को ग़म के साए में ढक दिया है।
दूसरी ख़बर
मुस्ताक साहब (मुजादपुर वाले) की अहलिया, मोहतरमा सकीना बी का आज सुबह करीब 10 से 11 बजे के दरमियान इंतेकाल हो गया। मरहूमा का हाल मुक़ाम मोहल्ला काजियान, क़स्बा खतौली, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) है। तदफ़ीन का वक़्त अभी तय नहीं हो पाया है, जिसकी सूचना जल्द साझा की जाएगी।
दुआ और तसल्ल्ली
इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिऊन।
अल्लाह तआला मरहूम और मरहूमा दोनों को अपने जवार-ए-रहमत में आला मुक़ाम अता फ़रमाए। उनकी मग़फ़िरत फरमाए और जन्नतुल फिरदौस में बुलंद दर्ज़ात से नवाज़े। आमीन।
हम तमाम अहबाब और बिरादरान से गुज़ारिश करते हैं कि मरहूम और मरहूमा की मग़फ़िरत के लिए सूरह-ए-फ़ातिहा, दुरूद शरीफ़ और दुआ-ए-ख़ैर ज़रूर करें।
📰 "मुल्तानी समाज" – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका।
✍️ ख़ास रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment