“थानाभवन कस्बे का रंजो-ग़म में डूबा माहौल, बिरादरी ने किया दुख का इज़हार”
निहायत ही अफ़सोस और रंज के साथ तमाम बिरादराना हज़रात को यह इत्तला दी जाती है कि आज दिन जुमेरात, 25 सितंबर 2025 को मोहल्ला हाफ़िज दोस्त, खानकाह के पास कस्बा थानाभवन, जिला शामली में रहने वाले जनाब उमरदीन साहब के बेटे सलीम साहब की अहलिया शाहिना बी का तक़रीबन शाम 4 बजे गंगा अमृत अस्पताल, शामली में इंतेकाल हो गया। मरहूमा की उम्र लगभग 48 साल थी और वह पिछले कुछ महीनों से दिल की बीमारी में मुब्तिला थीं।
मरहूमा का मायका गांव हथछोया, जिला शामली था और वह मरहूम अमीर अहमद साहब (राज मिस्त्री) की बेटी थीं।
मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर, 5 बेटियां और 2 बेटे, तथा पूरा कुनबा और खानदान रोता-बिलखता छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख़्सत हो गईं।
🕊️ अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके कब्र को जन्नतुल फ़िरदौस का बाग़ बनाए और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए। आमीन।
🕌 दफीने की जानकारी
खबर लिखे जाने तक मय्यत को अस्पताल से उनके घर कस्बा थानाभवन लाया जा रहा था।
अभी दफीने का वक़्त मुक़र्रर नहीं हुआ है। जैसे ही इत्तला हासिल होगी, खबर अपडेट कर दी जाएगी।
📞 राब्ता
मरहूमा के बारे में तफ़्सीलात जानने के लिए मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, युवा प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन मेहरान अहमद से मोबाइल नंबर 7417465360 पर राब्ता किया जा सकता है।
📰 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
“मुल्तानी समाज”
✍️ ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#multanisamaj
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com | 📞 8010884848
No comments:
Post a Comment