Tuesday, July 21, 2020

कलियर पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 200 किलो गोमांस किया बरामद

पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर  गोकशी की सूचना पर थाना पुलिस ने जवाईखेडा में एक मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में गौमांस हुआ बरामद । मौके पर आरोपी मांस छोड़कर फरार । पुलिस ने मौके से गौमाँस व अन्य सामान बरामद किया। मकान स्वामी सहित दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज। फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । पुलिस को मौके पर मिले गौमांस को जांच के लिए भेज दिया गया। शेष मास को नष्ट कर दिया।
घटना दिन रविवार को देर रात पिरान कलियर जवाईखेड़ा में पुलिस को मुखबिर ने गोकशी की सूचना दी । मुखबिर की सूचना पर कलियर पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने मौके पर 200 किलो गौमांस बरामद किया हैं।पुलिस को आता देख आरोपी हुए फरार। पुलिस ने पीछा किया,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने मकान स्वामी सहित दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया जमाईखेड़ा एक मकान पर छापेमारी में 200 किलो अवैध गौमांस और 2 कुल्हाड़ी ,2 छुरी ,रस्सी लकड़ी का गुटका व एक तराजू बाट बरामद कर सलीम पुत्र मंजुरा व मंसूर पुत्र रशीद निवासी पिरान कलियर और दो अज्ञात के खिलाफ गौवंश सरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया ।आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी। टीम में मौके पर शामिल थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, एसआई नीरज मेहरा ,कोस्टबल मोहम्मद हनीफ , संजयपाल ,अरविंद तोमर रईस खान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment