Tuesday, July 28, 2020

नीमच जिले के लिए एक बार फिर राहतभरी खबर

नीमच जिलें के लिए एक बार फिर राहतभरी खबर सामनें आई है, जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों में संसोधन किया गया है, जी हां, जानकारी के अनुसार जिला कलेक्‍टर जितेंद्र राजें की अध्‍यक्षता में एक बैठक आयोजित कर अहम निर्णय लिया गया है, जिसके बाद पूर्व में पारित किए गए आदेशों में संसोधन किया गया है  संसोधन के दौरान आज यानिं की 28 और कल यानिं की 29 जुलाई को संपूर्ण बंद रहेगा, जिसके बाद आगामी 30 जुलाई से लगातार बाजार गुलजार होंगे, आगामी दिनों में किसी तरह का कोई बंद का आह्वान नहीं है, साथ ही शनिवार को भी बाजार सुचारू रूप से खुल सकेंगे, यानिं की कुल मिलाकर अब रविवार को जिला संपूर्ण बंद रहेगा  गौरतबल है कि गत दिनों जिला कलेक्‍टर जितेंद्र राजें की अध्‍यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसके बाद आगामी 28 और 29 जुलाई को बाजार बंद, 30 और 31 जुलाई को बाजार खोलनें एवं 1 से 3 अगस्‍त तक बंद के आदेश दिए गए थे, जिसकें आज फिर पुनः संसोधन किया गया है जिलें के लिए एक बार फिर राहतभरी खबर सामनें आई है, जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों में संसोधन किया गया है, जी हां, जानकारी के अनुसार जिला कलेक्‍टर जितेंद्र राजें की अध्‍यक्षता में एक बैठक आयोजित कर अहम निर्णय लिया गया है, जिसके बाद पूर्व में पारित किए गए आदेशों में संसोधन किया गया है  संसोधन के दौरान आज यानिं की 28 और कल यानिं की 29 जुलाई को संपूर्ण बंद रहेगा, जिसके बाद आगामी 30 जुलाई से लगातार बाजार गुलजार होंगे, आगामी दिनों में किसी तरह का कोई बंद का आह्वान नहीं है, साथ ही शनिवार को भी बाजार सुचारू रूप से खुल सकेंगे, यानिं की कुल मिलाकर अब रविवार को जिला संपूर्ण बंद रहेगा  गौरतबल है कि गत दिनों जिला कलेक्‍टर जितेंद्र राजें की अध्‍यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसके बाद आगामी 28 और 29 जुलाई को बाजार बंद, 30 और 31 जुलाई को बाजार खोलनें एवं 1 से 3 अगस्‍त तक बंद के आदेश दिए गए थे, जिसकें आज फिर पुनः संसोधन किया  गया है

No comments:

Post a Comment