जी हाँ आप सही समझे शामली ( उत्तर-प्रदेश ) के मौहल्ला खरादियाँन निवासी ज़नाब हनीफ़ ( डायमंड वाले ) वल्द मरहूम अब्दुल रहमान साहब का आज दिनांक 27/07/20 को प्रातः 7 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया है। वो पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर बीमार चल रहे थे। अपने पांच भाइयों क्रमशः अब्दुल हमीद , अब्दुल मजीद ( दोनों मरहूम ) अब्दुल वहीद, अब्दुल रसीद के बाद सबसे छोटे जनाब हनीफ़ ही थे। इनको बिरादरी में इनकी फर्म डायमंड की वजह से हनीफ़ डायमंड का खिताब मिला हुआ था। इनके इंतेक़ाल की खबर बिरादरी में आग की तरह फैल गयी जिसने भी इनके इंतेक़ाल की खबर सुनी सुनकर हक्का बक्का रह गया। जोहर की नमाज़ के फौरन बाद किये जा सकते है सुपुर्द-ए-खाक किसी भी जानकारी के लिये इनके भतीजे हाजी अफजाल के मोबाइल न0 - 80771-76408 पर ली जा सकती है।
Konsi biradri se Thai janab
ReplyDelete