यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Saturday, July 11, 2020
दो गुटों में लाठी-भाटा जंग सात जने घायल,दो गंभीर पारोली जिला भीलवाड़ा में दो गुटों में टकराव के दौरान मौजूद लोग। 6 जने गिरफ्तार आगर मोहल्ला में दो गुटों में हुए झगड़े में 7 जने घायल हो गए। इनमें से दो को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय के लिए रैफर किया। पारोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। थानाप्रभारी सुशीला काठात ने बताया कि मोहम्मद इरफान लोहार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घर में से दुकान पर जा रहा था उस्मान हाजी जमालुद्दीन हुसैन इब्राहिम हुसैन अब्दुल हकीम समेत कई लोगों ने बदसलूकी कर लाठियों सरिया व धारदार हथियार से मारपीट के बीच बचाव करने आए हैं अब्दुल हकीम से भी मारपीट की वह भी घायल हो गया दूसरे पक्ष के इब्राहिम हुसैन ने रिपोर्ट दी कि दुकान पर बैठा था इस दौरान उस्मान इरफान आरिफ मास्टर साजिद शारूख मोहम्मद उमर सत्तार इलियास सलाम रशीद अजीज साबिर नूर हसन गफ्फार अब्दुल हक सद्दाम अल्ताफ साबिर हुसैन बरीवाला मोइनुद्दीन समय दो दर्जन लोगों ने पाइप और सरिए से मारपीट की इससे इब्राहिम के सिर्फ में चोट आई अब्दुल हकीम के पेर तथा रईस को भी चोट आई पुलिस ने सातों घायलों का पारोली सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा में इलाज करवाया गंभीर घायल इंसान एवं इब्राहिम को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया मामले को लेकर सद्दीक लोहार ने जिला पुलिस अधीक्षक को भी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के साबिर वाहिद आसिफ मोहम्मद फारुख ताहिर और अब्दुल गफ्फार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया झगड़े का कारण चंदे की रकम को लेकर बताया जा रहा हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment