दरगाह की देखरेख निजाम बना कुछ कर्मचारियों की हाथ की कठपुविश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर दरगाह में 70 से 80 कर्मचारी होने के बावजूद कुछ कर्मचारियों ने अपने आराम के लिए रखा है बाहरी लोगों को। सूत्रों का कहना है बाहरी लोगों से ले रहे हैं लंगर खाने से लेकर दरगाह मस्जिद से लेकर दरगाह आहाते के अंदर बाहरी लोग रात को देते हैं खिदमत को अंजाम। इस तरह से बाहरी लोगों का दरगाह परिसर में काम करना संदेह के घेरे में आता है। बाहरी लोग दरगाह परिसर में दे सकते हैं गुल्लक चोरी जैसी घटना को अंजाम। बाहरी लोगों पर कोई प्रमाण पत्र ही नहीं। दरगाह परिसर में ड्यूटी देने का। और ना ही कोई परमिशन। चल रहा है सब काम मिलीभगत से । दरगाह परिसर में कई घटनाएं जाली तोड़ने की कोशिश की गई। सोने के कलश के साथ छेड़छाड़ की गई। कई बार बाहरी लोगों गुल्लक में से पैसे निकालते हुए पकड़े गए। बाहरी लोगों की पहुंच की बात की जाए तो। बड़े-बड़े मंत्रियों से लेकर सफेदपोश से लेकर क्षेत्रीय हितेषी लोगो के साथ संबंध है जिसके कारण दरगाह में कार्य करने से कोई नहीं रोक पाता है उच्च अधिकारियों को करते हैं बाहरी लोग गुमराह। इसी कारण दरगाह क्षेत्र में विकास नहीं हो पाता है दरगाह बनी रहती है सियासत का अखाड़ा आस्था की आड़ में खेलते हैं बड़े-बड़े खेल जायरीन से लेते हैं लाखों रुपया देते हैं अपने अकाउंट नंबर। जिसकी भनक दरगाह प्रशासन को नहीं अगर बाहरी लोगों पर अंकुश न लगाया गया तो ऐसे ही बाहरी लोग दरगाह को करोड़ों का देते रहेंगे नुकसान । विरोधी पार्टी भी जमीनों पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं लड़ रहे हैं दरगाह से मुकदमा। बाहरी लोगों की संपत्ति की जांच की जाए तो जल्द ही बाहरी लोगों की सच्चाई आएगी सामने। दरगाह की आड़ में चला रहे हैं अपना एक गिरोह। अगर बाहरी लोगों की कोई शिकायत पत्र देता है तो इनके हितेषी तुरंत सामने आ जाते हैं रोकने के लिए अगर जल्द ही इन पर अंकुश नहीं लगा तो। दरगाह को उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान। दरगाह के रखवाले ही दरगाह को दे रहे हैं नुकसान। कर्मचारियों और बाहरी लोगों की होनी चाहिए जांच। आखिर यह किस गिरोह के साथ दे रहे हैं दरगाह को नुकसान। अब देखना है कि जांच हो पाती है या नहीं।
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment