Tuesday, July 14, 2020

थाने की बन्द पड़ी सेनिटाइजर मशीन को ठीक किया

आज थाने  बड़ौत से सूचना मिलने पर की  कई महीनों से बंद पड़ी  सेनेटाइजर मशीन ठप पड़ी है उसको ठीक करने के लिये रॉयल  हैल्प लाइफ की टीम ने पहुचकर सेनेटाइजर मशीन को कुछ ही घण्टे में ठीक कर दिया मशीन को ठीक करने में मुख्य रूप से रॉयल हैल्प लाइफ के 

महासचिव दा. रीयल इंजीनियर  सलीम मुलतानी जी का योगदान रहा रहा इन्होंने खराब मसीनरी के सभी पार्ट बदलकर फिर से बंध पढ़ी मशीन में नई जान फूंक दी और ओर मशीन फिर से पहले से भी बेहतर चलने लगी इस मौके पर रॉयल हैल्प लाइफ के अध्यक्ष व प्रबंधक एडवोकेट विकास मलिक जी ने बताया कि इस समय  हमारे लिये अपनी जान पर खेल कर हमारी जान की रक्षा के लिये दिन भर बाहर रहने वाले पुलिस 

कर्मियों को सनेटाइजर मशीन जी बहुत आवश्यकता है और ये आवश्यकता तब और भी बढ़ जाती है जब हमारे थाने से दो पुलिस कोरोना योद्धाओं की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई हो ऐसे समय मे सेनेटाइजर मशीन का खराब रहना ठीक नही था इसकी सूचना मिलते ही रॉयल हैल्प लाइफ की टीम ने इस कार्य को प्रथमिकता देते हुवे मशीन को ठीक कार्य 
बड़ौत थाना अध्यक्ष अजय शर्मा जी ने हैल्प लाइफ के कार्यो की सराहना की इस मौके लर उपस्थित  रहे अजय शर्मा जी थाना अध्यक्ष बड़ौत , नौशाद मलिक, एडवोकेट विकास मलिक, सलीम मुलतानी ,इफ्तिकार मलिक ,समीर मलिक,

No comments:

Post a Comment