मिली जानकारी के अनुसार ज़नाब उमरदीन साहब के फरजंद मौ0 राशिद का आज सुबह लगभग 10 बजे करंट लगने से जुंडला ( करनाल ) हरियाणा में इंतेकाल हो गया है।
ऊन तहसील जिला शामली के ग्राम पिण्डोरा निवासी ज़नाब उमरदीन साहब पिछले काफी वर्षो से जुंडला ( हरियाणा ) में रह रहे थे। आज सवेरे इनका लड़का मौ0 राशिद उम्र लगभग 35 वर्ष अपनी दुकान पर वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। अचानक वैल्डिंग मशीन में करंट आ जाने से राशिद उसके लपेटे में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । राशिद के इंतेक़ाल की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी तो कोरोना महामारी में अत्यधिक भीड़भाड़ न होने पाए इसलिये परिजनों ने सूचबूझ का परिचय देते हुए मृतक राशिद का शव अपने पुशतैनी गाँव पिण्डोरा ले आये बिरादरी में अचानक हुई जवान मौत पर हर कोई सदमे में है। जनाब उमरदीन साहब के 4 बेटे क्रमशः अमीर ,सलीम,राशिद,साहिल है। मृतक राशिद तीसरे नंबर पर था। और अभी दो वर्ष पूर्व ही इनकी चौसाना गांव में शादी हुई थी। असर की नमाज़ के फौरन बाद किये जा सकते है सुपुर्द-ए-खाक। इस मामले में किसी भी भाई को किसी भी तरह की मालूमात करनी हो तो मृतक के पारिवारिक बड़े भाई मौ0 हनीफ़ के मोबाइल न0 97589-57336 पर कॉल करके ले सकते है।
No comments:
Post a Comment