किया इस दौरान कई दुकानें खुली पाई जाने पर खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा को निर्देश दिए। जिसमें मुख्य खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा को मूलचंद मार्ग में बनी होटल गरीब नवाज जो खाना सप्लाई कर रहे थे वही एमएस फैब्रिकेशन जो दुकान खोलकर जाली फाटक का का माल तोल रहे थे वह बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर 188 मे प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की अगर शहर में कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी

यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment