दरगाह हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के मौरूसी अमले को आज अमेरिका निवासी जनाब सादिक़ हुसैन साहब शाही क़व्वाल वल्द साबिर हुसैन साहब शाही क़व्वाल की जानिब से ईदुल अज़हा के मुबारक मौके पर तोहफ़ा भिजाया गया.
जिसमें सभी को 2100 रूपये नक़द के रूप में दिया गया इस मौके पर मौरूसी अमले के तमाम लोग मौजूद रहे
व जनाब सादिक़ हुसैन साहब का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया
व बताया की इस महामारी के मौके पर आज हर तरफ सभी की आर्थिक इस्तिथि खराब हेे ऐसे मौके पर जनाब सादिक़ हुसैन साहब के इस तोहफ़े को सराहनीय क़दम बताया
No comments:
Post a Comment