इंतेक़ाल की ख़बर
1 जुलाई 2025 | आदर्श नंगला, ज़िला बागपत (उ.प्र.)
बड़ौत तहसील क्षेत्र के क़दीमी गांव आदर्श नंगला, ज़िला बागपत, उत्तर प्रदेश से अफ़सोसनाक और रंजोगीन खबर तसल्ली हुई है। मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले मुअज्ज़िज शख़्स मिस्त्री जहूर अहमद साहब की अहलिया मरहूमा ज़ुबेदा बी (उम्र तक़रीबन 72 साल) का आज दिन मंगल 1 जुलाई 2025 को शाम मगरीब के वक़्त इंतेक़ाल हो गया।
"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन"
(हम सब अल्लाह ही की तरफ़ से आए हैं और उसी की तरफ़ लौट कर जाना है।)
यह अल्लाह तआला की मर्ज़ी थी, जो हर चीज़ पर हावी है।
मरहूमा के जनाज़े की नमाज़ कल यानि 2 जुलाई 2025 दिन बुधवार की सुबह 9 बजे अदा की जाएगी और बाद नमाज़ मय्यत को गांव आदर्श नंगला के क़ब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूमा की तमाम खिदमात और नेकियों को क़ुबूल फरमाकर उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।
आमीन या रब्बल-आलमीन।
ताज़ियती जानकारी हेतु संपर्क:
अंजुमन के पूर्व सदर
हाजी अय्यूब साहब (नंगला वाले)
📞 9319349797
मुल्तानी बिरादरी के लिए अहम पैग़ाम:
"पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी" के अख़बार "मुल्तानी समाज" में बिरादरी से जुड़ी हर ख़बर (इंतेक़ाल, मुबारकबाद, सामाजिक कार्य, तालीमी कामयाबियाँ वग़ैरह) प्रकाशित कराई जा सकती है।
📲 व्हाट्सएप नंबर: 8010884848
आपके द्वारा भेजी गई खबर आपके नाम के साथ प्रकाशित की जाएगी और हमेशा के लिए हमारे रिकॉर्ड में محفوظ रखी जाएगी।
📌 नोट:
खबरें सीधे व्हाट्सएप पर न भेजें, बल्कि अखबार के दिए गए नंबर पर ही भेजें ताकि उन्हें हमेशा के लिए रिकॉर्ड में रखा जा सके। मय्यत की खबरें बिरादरी के तमाम ग्रुप्स में शेयर करें ताकि हर एक तक पहुंच सके।
मरहूमा के लिए दुआएं, बिरादरी के लिए इतिहाद और खबरों के लिए ज़िम्मेदारी।
"मुल्तानी समाज" – आपकी आवाज़, आपकी पहचान।
No comments:
Post a Comment