Tuesday, July 15, 2025

एक ही दिन, एक ही शहर में दो जनाज़े — नागौर की फिज़ाओं में सन्नाटा

आज का दिन नागौर के लिए अफ़सोसनाक और ग़मगीन माहौल लेकर आया है। मुसलमान मुल्तानी लोहार बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली दो बड़ी शख्सियतों के जनाज़े एक ही दिन, एक ही शहर नागौर (राजस्थान) में उठने वाले हैं। यह इत्तिला बिरादरी के तमाम अहबाब के लिए गहरे दुख और सदमे का सबब है।


इत्तिला-ए-इंतकाल — हाजी अब्दुल गनी पहलवान साहब का इंतकाल

बड़े ही अफ़सोस और ग़म के साथ बताया जाता है कि हाजी अब्दुल गनी पहलवान साहब, वालिद: खुदा बख्श साहब, जिनकी उम्र तक़रीबन 95 वर्ष थी, का आज नागौर में इंतिकाल हो गया है।

मरहूम का पता: क़र्बला के सामने, लोहारपुरा, नागौर (राजस्थान)
उनकी शख्सियत मुल्तानी बिरादरी के लिए एक मिसाल रही — उन्होंने अपने जीवन में समाज, खेल और इख़लाकी मूल्यों को जिस तरह अपनाया, वह आने वाली नस्लों के लिए एक प्रेरणा है।


एक ही बिरादरी, दो जनाज़े — एकजुटता का इम्तेहान

आज का दिन मुल्तानी समाज के लिए इम्तेहान का दिन भी है — एक ही शहर में दो जनाज़े एक साथ उठना समाज की एकजुटता, भाईचारे और साझा संवेदना की कसौटी पर खरा उतरने का वक्त है।

इस मौके पर समाज के तमाम जिम्मेदारों और बिरादराने इस्लाम से पुरजोर अपील है कि जनाज़ों में शिरकत फरमाएं और अपनी मौजूदगी से सवाबे दारेन हासिल करें।


इंतेकाल से संबंधित जानकारी हेतु संपर्क करें:

📞 जनाब वाहिद मुल्तानी साहब
(जिला सदर, मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, नागौर)
📱 मोबाइल: 7891556786


बिरादरी की ज़िम्मेदारी — इत्तिलाआत को साझा करें

यह पुरजोर गुज़ारिश की जाती है कि मय्यत की खबर को मुल्तानी समाज से जुड़े सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स में जरूर शेयर करें।
ऐसे मौके पर इत्तिला का पहुंचना, हर एक जिम्मेदार सदस्य का सामाजिक फर्ज़ है।


रब्बे करीम से दुआ:

“अल्लाह तआला हाजी अब्दुल गनी पहलवान साहब को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए, उनकी क़ब्र को रौशन और वसीअ फरमाए, और उनके तमाम अहबाब व लवाहिकीन को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।”


🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848


🕊️ हाजी अब्दुल गनी पहलवान साहब जैसी शख्सियतें

बिरादरी की असली पहचान होती हैं। उनके जाने से एक युग का अंत हुआ है। मगर उनके अच्छे किरदार, सीरत और समाज सेवा की रोशनी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी।

#MultaniSamaj #Nagaur #जनाज़ा #इत्तिला_ए_इंतकाल #समाजिक_एकता #Loharpura #समझोभारत

No comments:

Post a Comment