Thursday, July 3, 2025

वक़्त के सफ़र में एक और रौशन चराग़ बुझ गया...सिर्फ़ एक शख़्स नहीं, बल्के एक मोहतरम व बाअदब रूह आज इस फानी दुनिया को अलविदा कह गई।



इन्तेक़ाल की बेहद अफ़सोसनाक और दिल हिला देने वाली ख़बर

"إِنَّا لِلّّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ"

वक़्त के सफ़र में एक और रौशन चराग़ बुझ गया...
सिर्फ़ एक शख़्स नहीं, बल्के एक मोहतरम व बाअदब रूह आज इस फानी दुनिया को अलविदा कह गई।

गहरे रंज व अलम और अफ़सोस के साथ सूचित किया जा रहा है कि
गांव चिलकाना सुल्तानपुर, ज़िला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के बाशिंदे
जनाब ग़फ़ूर मिर्ज़ा साहब (गुमटी वाले) — का बीती रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से इंतिक़ाल हो गया।

मरहूम की रहमतों भरी ज़िन्दगी को याद करते हुए हम सब की जुबां पर बस यही दुआ है:

"अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए,
उनके दर्जात बुलंद फरमाए,
उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए,
और उनके तमाम अहले-खानदान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए... आमीन!"


जनाज़े और तद्फीन की तफ़सीलात:

  • दिन: जुमा
  • तारीख़: 04 जुलाई 2025
  • नमाज़-ए-मग़रिब के बाद,
  • जगह: फ़िरोज़ाबाद रोड वाला क़ब्रिस्तान

तमाम अज़ीज़ो-अहबाब, रिश्तेदारों और बिरादरी से गुज़ारिश है कि
जनाज़े की नमाज़ में शिरकत करें और सवाब-ए-दारेन हासिल करें।


गुज़ारिश बराए तआवुन

मरहूम ग़फ़ूर मिर्ज़ा साहब के रिश्तेदार, अज़ीज़ या करीबी अहबाब
अगर उनकी ज़िन्दगी, खानदान या तहरीकात से जुड़ी कोई जानकारी रखते हों,
तो बराए मेहरबानी
📞 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाइल नंबर - 8010884848 पर
कॉल या मैसेज करके राबिता करें।

हमें उनकी फैमिली और ज़िन्दगी से मुताल्लिक कुछ अहम तफसीलात की ज़रूरत है
ताकि हम पूरी बिरादरी तक मुकम्मल और सटीक जानकारी पहुँचा सकें।


"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

डेस्क रिपोर्ट | चिलकाना सुल्तानपुर - सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)



No comments:

Post a Comment