दिन जुमा, तारीख़ 25 जुलाई 2025 — जयपुर, राजस्थान से एक खबर ने मुल्तानी समाज के हर शख्स को बेचैन कर दिया है। यह खबर है एक ऐसे बुज़ुर्ग की जो अपनी खामोशी में हजारों आवाज़ें छुपाए हुए हैं, लेकिन आज खुद गुमशुदा हैं। नाम है गुलाम मोहम्मद उर्फ़ कल्लू मुल्तानी साहब, जो मूलतः अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं। उम्र तक़रीबन 75 साल, न सुन सकते हैं, न बोल सकते हैं।
जयपुर शहर में बिरादरी के एक इंतेकाल में शरीक होने आए थे। आज सुबह जुमे की नमाज़ अदा करने मस्जिद पहुंचे, लेकिन अफ़सोसनाक बात यह है कि नमाज़ के बाद वह अपने साथियों से बिछड़ गए और फिर उनका कोई पता नहीं चला।
बुज़ुर्गों की गुमशुदगी एक आम खबर नहीं होती, वह एक समाज की जागरूकता, जिम्मेदारी और तालीम का इम्तिहान होती है। गुलाम मोहम्मद साहब की तलाश में जयपुर की मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के तमाम जिम्मेदार सुबह से लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है कि इस तलाश को समाज की सरहदों से निकाल कर सोशल मीडिया के ज़रिए हर दर तक पहुँचाया जाए।
टेक्नोलॉजी अगर सही मक़सद के लिए इस्तेमाल की जाए, तो वह रहमत बन जाती है।
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका और उसका हर साथी इस वक्त अलर्ट मोड पर है। हम तमाम नौजवान साथियों, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स और समाज के जागरूक नागरिकों से दरख्वास्त करते हैं कि इस खबर को इतना शेयर करें, इतना फैलाएं कि गुलाम मोहम्मद उर्फ कल्लू साहब सकुशल अपने घरवालों तक पहुंच सकें।
अगर किसी भी शख्स को गुलाम मोहम्मद साहब कहीं नज़र आएं या उनकी जानकारी मिले तो इनके रिश्तेदार मोहम्मद मुनव्वर साहब के मोबाइल नंबर – 9351148286 पर फौरन संपर्क करें।
🔴 एक अहम अपील:
बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबर "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 8010884848 पर भेजें।
आपकी भेजी गई खबर को आपके नाम और मोबाइल नंबर के साथ तुरंत प्रसारित किया जाएगा।
📞 सम्पर्क:
- मोबाइल/व्हाट्सएप: 8010884848
- 🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com, www.msctindia.com
- 📧 ईमेल: multanisamaj@gmail.com
✍️ रिपोर्ट: ज़मीर आलम
प्रधान-संपादक – "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
#MultaniSamaj #ZameerAlam #SocialAlert #MissingPerson #GulamMohammad #AhmedabadToJaipur #HumanityFirst #MSSCares
No comments:
Post a Comment