Tuesday, July 22, 2025

आमना बी का इंतकाल: मुल्तानी समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति

✍🏻 रिपोर्ट: मोहम्मद रिज़वान मिर्ज़ा

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com


"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन"

22 जुलाई 2025, दिन मंगलवार — आज का दिन मुल्तानी समाज, विशेष रूप से मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी के लिए बेहद ग़म और सदमे से भरा रहा। शामली ज़िले से एक अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि मौहल्ला जयसिंह पट्टी, कस्बा ऊन, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी जनाब सगीर अहमद साहब की सहधर्मिणी मरहूमा आमना बी का आज इंतकाल हो गया।

मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा आज मगरिब की नमाज़ के बाद ईदगाह के मदरसे में अदा की जाएगी। उनके इंतकाल से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। बिरादरी ने एक नेकदिल, सलीकेदार और समाजसेवी महिला को खो दिया है।


🕊️ सामाजिक योगदान और पारिवारिक जीवन

आमना बी एक गृहिणी होने के साथ-साथ समाज के सुख-दुख में भागीदारी निभाने वाली एक सशक्त स्त्री थीं। उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन में जिस ख़ुबसूरती से रिश्तों को निभाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल रहेगा। उनके जीवन में अदब, तहज़ीब और ख़ामोश सेवा की छाया साफ़ झलकती थी।


💔 शोक और संवेदना

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से मरहूमा की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और अल्लाह तआला से इल्तिजा करते हैं कि उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाए। साथ ही तमाम पसमांदगान — ख़ासकर जनाब सगीर अहमद साहब, परिवारजन और रिश्तेदारों को सब्र-ए-जमील अता करे।


🌹 अलविदा आमना बी साहिबा — आप हमेशा हमारी दुआओं में रहेंगी। 🌹


#MultaniSamaj #शोक_संदेश #इन्तेकाल_की_खबर #Shamli #MuslimLohar


अगर आप भी किसी शोक, सामाजिक या बिरादरी समाचार से जुड़ी जानकारी "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका में प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें।

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com

No comments:

Post a Comment