इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन
निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी को यह भारी भरकम सूचना दी जा रही है कि आज यानी 29 जुलाई 2025 का दिन बिरादरी के लिए बेहद दुखद रहा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली—तीनों जगहों से एक के बाद एक जनाज़ों की खबरें सामने आई हैं। यह न सिर्फ़ इत्तेफाक है, बल्कि अल्लाह की क़ुदरत का वो पैगाम भी है, जो हमें फ़ानी दुनिया की हकीकत याद दिलाता है।
🕯️ पहली ख़बर: छुटमलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
कल दिन पीर, 28 जुलाई 2025 को
जनाब खुशनसीब मिर्जा साहब (फतेहपुर वाले), निवासी अलावलपुर रोड, वार्ड नंबर 13, छुटमलपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की वालिदा मोहतरमा का इंतकाल हो गया।
आज दिन मंगल, 29 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे अलावलपुर रोड स्थित आरामशीन पर जनाजे की नमाज़ अदा की गई। नमाज़े जनाज़ा में बिरादरी के अनेक लोगों ने शिरकत की और मरहूमा के लिए दुआएं कीं।
दुआ: अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए और अहले खाना को सब्रे जमील अता करे। आमीन।
🕯️ दूसरी ख़बर: रुड़की, उत्तराखंड से
दूसरी अफ़सोसनाक ख़बर रुड़की (उत्तराखंड) से प्राप्त हुई है।फैसल मिर्जा साहब की लड़की हसीन मिर्जा (सत्ती मोहल्ले वाले) की भांजी, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, गली नंबर 6, रुड़की का आज इंतेकाल हो गया।
नमाज़े जनाज़ा आज रात 29 जुलाई 2025 को रात 10:30 बजे अदा की जाएगी।
दुआ: मरहूमा की मग़फ़िरत फ़रमाकर, उन्हें जन्नतुल फिरदौस अता फरमाए। आमीन।
🕯️ तीसरी ख़बर: सुल्तानपुरी, दिल्ली से
तीसरी जनाज़े की ख़बर भारत की राजधानी नई दिल्ली से मिली है।
हाजी अमीर हसन साहब (मऊ वाले), हाल बाशिंदे सुल्तानपुरी, P1 दिल्ली की वालिदा मोहतरमा का आज इंतकाल हो गया।
नमाज़े जनाज़ा का वक्त कल बुध, 30 जुलाई 2025 को सुबह 8:00 बजे मुकर्रर किया गया है।
दुआ: अल्लाह तआला मरहूमा की मगफ़िरत फ़रमाए और घरवालों को सब्र अता फरमाए। आमीन।
🚧 सामाजिक अपील और एहतियात:
इन तीन जनाज़ों की ख़बरें हम सबके लिए इबरतनाक हैं। बरसात का मौसम और रास्तों में बने ट्रैफिक जाम को देखते हुए जनाज़े में शरीक होने वाले तमाम अफ़राद से दरख्वास्त है कि वक्त से पहले घर से निकलें और अपने साथियों को भी हिदायत दें। ख़ासकर दिल्ली में बारिश के चलते भारी जाम आम बात है।
📣 मुल्तानी समाज की अपील:
मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी से जुड़ी हर खुशी और ग़मी की खबरें ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें ताकि पूरी बिरादरी एक-दूसरे की हालत से वाक़िफ रह सके।
आप भी अपनी खबरें भेजें:
📞 WhatsApp: 8010884848
🌐 Website: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 Email: multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #JanazaUpdate #BiradariKhabar #छुटमलपुर #रुड़की #दिल्ली #मुस्लिममुल्तानीलोहार #सवाबे_दारेन #जनाज़ा_नमाज़
✍️ मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका | प्रधान संपादक: ज़मीर आलम
No comments:
Post a Comment