Monday, July 21, 2025

"इल्लाही हुक्म के आगे सब बेबस — जनाब हाजी अतीक साहब के इंतेकाल पर मुल्तानी समाज ग़मगीन"

बिस्मिल्लाह हिर्रहमानिर्रहीम

إنا لله وإنا إليه راجعون
(हम सब अल्लाह के हैं और उसी की तरफ लौटकर जाना है)


दिल्ली/कैराना, 21 जुलाई 2025 (सोमवार की शाम) — निहायत ही अफसोस और ग़मगीन दिल के साथ यह खबर दी जा रही है कि मुल्तानी समाज की एक बड़ी शख्सियत, मरहूम जनाब जरीफ अहमद साहब (चेयरमैन साहब) के छोटे भाई जनाब हाजी अतीक साहब वल्द मरहूम हाजी लतीफ़ साहब का आज शाम लगभग 8 बजे दिल का दौरा पड़ने से आलोक नाथ हॉस्पिटल, दिल्ली में इंतेकाल हो गया।


क़स्बा कैराना के मुहल्ला पीरजादगान के रहने वाले थे हाजी अतीक साहब

उम्र: तकरीबन 70 साल
स्थान: आलोक नाथ हॉस्पिटल, दिल्ली
मूल निवासी: मोहल्ला पीरजादगान, क़स्बा कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)


खानदान की झलक

जनाब हाजी अतीक साहब का ताल्लुक एक शरीफ, इज़्ज़तदार और समाजसेवी परिवार से था।

  • सबसे बड़े भाई: मरहूम जरीफ अहमद साहब (नेताजी)
  • छोटे भाई: जनाब तौफीक साहब
  • बहनें: नफीसा बी और बानो बी

हाजी अतीक साहब अपने पीछे:

  • अपनी अहलिया (पत्नी)
  • तीन बेटों: हाजी इदरीश साहब, जनाब हारून साहब, हाजी मुजीब साहब
  • और कई पौते, पोतियां, नातिनें व रिश्तेदार
    को हमेशा के लिए इस फानी दुनिया से रुख्सत होकर रोता-बिलखता छोड़ गए।

सामूहिक शोक की लहर

जनाब हाजी अतीक साहब के इंतेकाल की खबर मिलते ही मुल्तानी बिरादरी सहित तमाम अजीज़ों और जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी शख्सियत समाज में अदब, तहजीब और खिदमत के लिए जानी जाती थी।


दफ्न का समय अभी तय नहीं

खबर लिखे जाने तक मय्यत को दिल्ली से कैराना लाने की तैयारी जारी थी। जिम्मेदारों से मिली जानकारी के मुताबिक दफन का वक्त कल दिन मंगल बा तारीख़ 21 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे का रखा गया है। लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें। 


रब्बे करीम से दुआ

अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमाए, उनकी कब्र को जन्नत के बाग़ों में से एक बाग़ बनाए और लवाहिकीन को सब्र ए जमील अता फरमाए। आमीन।


राप्ता (संपर्क हेतु):

भतीजा: मास्टर रईस अहमद
📞 मोबाइल: 9719726914


ज़रूरी गुज़ारिश:

बिरादरी की इस अहम खबर को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि हर अजीज़ ओ अकारिब तक यह इत्तिला पहुंच सके।


📍 रिपोर्ट:
मुल्तानी समाज टीम | शामली, उत्तर प्रदेश
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848
#multanisamaj



No comments:

Post a Comment