गंगोह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश | दिनांक: 30 जुलाई 2025
निहायत ही अफ़सोस और रंज के साथ ये इत्तिला दी जा रही है कि मोहल्ला कोटला, कस्बा गंगोह, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की बुज़ुर्ग और मुतबर्रिक शख़्सियत मरहूमा सईदा बी — जो कि मरहूम अमीर अहमद साहब की अहलिया थीं — का आज दिन बुधवार, 30 जुलाई 2025 को तकरीबन रात 3 बजे इंतेक़ाल हो गया।
मरहूमा की उम्र लगभग 80 साल थी। वह एक नेकदिल, खुशमिज़ाज, मेहमाननवाज़ और पाकदिल खातून थीं, जिनकी पूरी ज़िंदगी दीनी उसूलों, रोज़ा-नमाज़ और तहज़ीब के दायरे में गुज़री। उनकी शख्सियत बिरादरी में एक मिसाल मानी जाती थी। अपने पीछे वह एक गमज़दा और रोता-बिलखता कुनबा छोड़ गई हैं जिसमें उनके चार बेटे —
- जनाब ज़मीर अहमद उर्फ़ भूरू
- जनाब मोहम्मद याक़ूब साहब
- जनाब अय्यूब साहब
- जनाब शहज़ाद साहब
और चार बेटियां —
- शमशीदा बी
- फेमिना बी
- फ़हमीदा बी
- शाईन बी
सहित दर्जनों पौते-पोतियां, नाते-नातिनें और दूर-दराज़ के रिश्तेदार शामिल हैं।
जनाज़े की नमाज़
मरहूमा की नमाज़े जनाज़ा बाद नमाज़े ज़ोहर अदा की जाएगी (इंशाअल्लाह)। उसके बाद इमाम साहब वाले कब्रिस्तान में उन्हें सुकूनगाहे अबदी (हमेशा की आरामगाह) में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
बिरादरी के तमाम अफ़राद और रिश्तेदारों से इल्तिजा है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में जनाज़े में शिरकत फरमाएं और सवाबे दारेन हासिल करें।
तअज़ियती तफ्सीलात के लिए संपर्क करें:
जनाब मोहम्मद सदाक़त साहब
📞 मोबाइल: 9760978656
एक अहम अपील
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की तरफ़ से यह पुरख़ुलूस अपील की जाती है कि बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें हमारे मोबाइल नंबर 📱8010884848 पर भेजें।
आपके द्वारा भेजी गई जानकारी को आपके नाम के साथ समाचार रूप में प्रकाशित किया जाएगा और उसका लिंक भी आपको भेजा जाएगा।
हमेशा की तरह हमारी ये गुज़ारिश है कि मय्यत की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शेयर किया जाए ताकि हर शख्स मरहूमा के लिए दुआ में शरीक हो सके।
रब्बे करीम से दुआ है:
"अल्लाह तआला मरहूमा सईदा बी की मग़फ़िरत फरमाए, उनकी क़ब्र को रौशन फरमाए, उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और उनके तमाम लवाहेकीन को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।"
संपर्क सूत्र:
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment